ट्रेन के आगे दौड़ती है डायन! रात क्या इस स्टेशन पर दिन में नहीं आता कोई, रेलवे ने 52 साल पहले सेवा बंद कर दी

Published : Apr 17, 2022, 05:32 PM IST
ट्रेन के आगे दौड़ती है डायन! रात क्या इस स्टेशन पर दिन में नहीं आता कोई, रेलवे ने 52 साल पहले सेवा बंद कर दी

सार

पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के बेगुनकोदोर रेलवे स्टेशन को लेकर कई खौफनाक किस्से चर्चित हैं। बीते कई साल से इस स्टेशन पर आया या गया नहीं। इस स्टेशन पर कोई ट्रेन भी नहीं रूकती। रेलवे प्रबंधन ने इस सटेशन से अपने स्टाफ हटाकर इस जगह को बंद कर दिया। 

नई दिल्ली। एक सीधा सा सवाल है कि भूत होता है या नहीं। इस बात को लेकर सब के अलग-अलग मत होंगे, अलग-अलग तर्क होंगे। हालांकि, कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बता सकता कि भूत वास्तव में होता है या नहीं। कुछ लोग इसे महज अंधविश्वास मानते होंगे‌। अपने जवाब में कुछ लोग यह भी कहेंगे कि उन्होंने भूत या फिर इससे जुड़े डरावने दृश्य देखें हैं। बहरहाल, कई बार किसी खास जगह को लेकर एक मान्यता बन जाती है और लंबे समय तक इसका प्रभाव रहता है। 

ऐसा ही एक मामला रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। इस रेलवे स्टेशन को लेकर कई डरावने और खौफनाक किस्से मशहूर हैं। यही वजह है कि यहां बीते कई साल से कोई आया गया नहीं। खासकर इस स्टेशन पर ट्रेन भी नहीं रूकती। रेलवे ने अपने स्टाफ हटा दिए और स्टेशन को बंद कर दिया गया। अब इस स्टेशन माना ही नहीं जाता है। इसके पहले और बाद के स्टेशन पर रेलवे का पूरा काम होता है, मगर इस स्टेशन की कोई गिनती नहीं होती। 

स्टेशन का नाम बेगुनकोदर है, जो 1960 में बना था 
यह स्टेशन पश्चिम बंगाल राज्य के पुरुलिया जिले में स्थित है। स्टेशन का नाम बेगुनकोदर है और रेलवे ने इसका निर्माण वर्ष 1960 में कराया था। मगर दावा किया जाता है कि जब यह स्टेशन बन रहा था तभी यहां पर भूत-प्रेत के साये दिखते थे। खुद यहां जिस स्टेशन मास्टर की तैनाती की गई थी, उन्होंने भूत देखे जाने की सूचना भी दी थी, मगर तब किसी ने ध्यान नहीं दिया ‌। कुछ समय बाद स्टेशन मास्टर के परिवार के सभी सदस्य अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए। इसके बाद यहां रेलवे और प्रशासन की टीम ने दौरा किया और स्टेशन को बंद कर दिया गया। सभी स्टाफ का दूसरे स्टेशन पर ट्रांसफर कर दिया गया। 

खंडहर में तब्दील हो गया नया रेलवे स्टेशन 
तब से यह स्टेशन वीरान पड़ा है।‌भवन खंडहर में तब्दील हो गया। लोगों का दावा है कि भूत अब भी स्टेशन पर दिखाई देते हैं और स्टेशन पर ट्रेन के आने से पहले सक्रिय हो जाते हैं। दावा किया जाता है कि कई बार ट्रेन के आगे-आगे सफेद कपड़े पहन कर कोई दौड़ता है और ट्रेन के नजदीक जाते ही वह गायब हो जाता है। बहरहाल, इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं, मगर लोग ही नहीं रेलवे भी इस स्टेशन के पास नहीं फटकता।

हटके में खबरें और भी हैं..

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवक को सात बार डसा, हर बार बच गया, मगर अब..

मकान मालिक ने खोला किराएदार का फ्रीजर, अंदर का नजारा देख कांप गया वो

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH