
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो ये भी है। इस वीडियो में, 52 साल की एक महिला यूट्यूब से मिली अपनी पहली कमाई का जश्न मना रही हैं। अंशुल पारेख नाम की एक लड़की ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें अंशुल की माँ फोन लेकर बैठी हुई दिख रही हैं। वह बहुत खुश और इमोशनल हैं। अंशुल अपनी माँ से पूछती है, 'क्या हुआ मम्मी?'
गर्व से मुस्कुराते हुए माँ अंशुल को जवाब देती हैं। माँ अंशुल को बताती हैं कि उन्होंने सिर्फ छह महीने में, 52 साल की उम्र में यूट्यूब से अपनी पहली कमाई की है। यह सिर्फ एक आर्थिक सफलता नहीं है, बल्कि उनकी ज़िंदगी का एक बहुत ही खूबसूरत और जीत का पल है, जिसे वीडियो देखने वाला कोई भी महसूस कर सकता है।
बेटी ने 'मैं एक गौरवान्वित बेटी हूँ' कैप्शन के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपनी माँ का वीडियो शेयर करते हुए अंशुल ने लिखा, 'सपनों की कोई उम्र नहीं होती, बस कड़ी मेहनत चाहिए, और उन्होंने यह साबित कर दिया है।' इस वीडियो पर यूट्यूब क्रिएटर्स इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट का भी ध्यान गया। उन्होंने अंशुल की माँ को बधाई देते हुए लिखा, 'यह बहुत प्रेरणादायक है, हमें इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई है।' इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। ज्यादातर लोगों ने लिखा है कि 'उम्र तो बस एक नंबर है।'