अचानक फटा बस का टायर, 10 फीट ऊंचा उछला चालक, जानें फिर क्या हुआ...वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब लेकिन दर्दनाक हादसा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बस के बाहर खड़ा चालक अचानक टायर फटने से काफी ऊपर हवा में उछल गया और जमीन पर गिर पड़ा। आसपास लोग भी पहुंचे तो चालक की मौत हो चुकी थी। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई सारे स्टंट देखे होंगे, कई सारे मजेदार वायरल वीडियो देखें होंगे लेकिन हाल ही एक हैरान कर देने वाला लेकिन दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक अजीबोगरीब हादसे में देखते ही देखते एक व्यक्ति की जान चली जाती है। जी हां, बस का टायर फटने से चालक काफी ऊपर उछल जाता है और गिरते ही उसकी मौत हो जाती है। ये वायरल वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 

बस के बाहर खड़ा था चालक, टायर ब्लास्ट पर उछला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बस के बाहर चालक कुछ काम कर रहा था। इस दौरान अचानक बस के टायर फटने के साथ तेज धमाका हुआ। घटना में टायर फटने से चालक करीब 10 फीट हवा में उछला और पलटकर जमीन पर तेजी से गिरा। जमीन पर गिरने के बाद चालक में जरा भी हरकत नहीं दिखाई दी। ऐसा लग रहा था कि गिरने के साथ ही चालक की मौत हो गई थी।

Latest Videos

पढ़ें पाकिस्तान में जलेबी बनाने के लिए लगाई अनोखी ट्रिक, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, video viral

राजस्थान के अजमेर जिले का है फुटेज
वायरल वीडियो राजस्थान के अजमेर जिले का है। मृतक की पहचान बोदूराम जाट के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि बोदूराम सोमवार को ही बस लेकर घर से निकले थे। वीडियो का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला साफ हुआ है। बस पंक्चर की दुकान के सामने ही ट्रक खड़ी थी जब हादसा हुआ। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। घटना के बाद आसपास लोग भी जुटे लेकिन वह भी समझ नहीं सके और फिर पुलिस को फोन कर सूचना दी। 

देखें वीडियो
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS