अचानक फटा बस का टायर, 10 फीट ऊंचा उछला चालक, जानें फिर क्या हुआ...वीडियो वायरल

Published : Feb 22, 2024, 05:23 PM IST
bus viral

सार

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब लेकिन दर्दनाक हादसा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बस के बाहर खड़ा चालक अचानक टायर फटने से काफी ऊपर हवा में उछल गया और जमीन पर गिर पड़ा। आसपास लोग भी पहुंचे तो चालक की मौत हो चुकी थी। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई सारे स्टंट देखे होंगे, कई सारे मजेदार वायरल वीडियो देखें होंगे लेकिन हाल ही एक हैरान कर देने वाला लेकिन दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक अजीबोगरीब हादसे में देखते ही देखते एक व्यक्ति की जान चली जाती है। जी हां, बस का टायर फटने से चालक काफी ऊपर उछल जाता है और गिरते ही उसकी मौत हो जाती है। ये वायरल वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 

बस के बाहर खड़ा था चालक, टायर ब्लास्ट पर उछला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बस के बाहर चालक कुछ काम कर रहा था। इस दौरान अचानक बस के टायर फटने के साथ तेज धमाका हुआ। घटना में टायर फटने से चालक करीब 10 फीट हवा में उछला और पलटकर जमीन पर तेजी से गिरा। जमीन पर गिरने के बाद चालक में जरा भी हरकत नहीं दिखाई दी। ऐसा लग रहा था कि गिरने के साथ ही चालक की मौत हो गई थी।

पढ़ें पाकिस्तान में जलेबी बनाने के लिए लगाई अनोखी ट्रिक, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, video viral

राजस्थान के अजमेर जिले का है फुटेज
वायरल वीडियो राजस्थान के अजमेर जिले का है। मृतक की पहचान बोदूराम जाट के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि बोदूराम सोमवार को ही बस लेकर घर से निकले थे। वीडियो का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला साफ हुआ है। बस पंक्चर की दुकान के सामने ही ट्रक खड़ी थी जब हादसा हुआ। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। घटना के बाद आसपास लोग भी जुटे लेकिन वह भी समझ नहीं सके और फिर पुलिस को फोन कर सूचना दी। 

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी