अपने बच्चों को बचाने के लिए जहरीले सांप से भिड़ गई मुर्गी, जानिए फिर क्या हुआ

Published : Jan 28, 2022, 04:48 PM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 04:52 PM IST
अपने बच्चों को बचाने के लिए जहरीले सांप से भिड़ गई मुर्गी, जानिए फिर क्या हुआ

सार

सोशल मीडिया पर सांप और मुर्गी (snake and hen) की लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, मुर्गी अपने चूजों को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है और सांप के हर वार का जवाब देती है।   

ट्रेडिंग डेक्स : चाहे इंसान हो जानवर सभी को अपने बच्चे प्यारे होते हैं और वे अपने बच्चों के लिए सबकुछ करने की कोशिश करते हैं। यहां तक किसी भी मुश्किलों का सामना करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। सोशल मीडिया (social media) पर एक ऐसा ही दिल छू देने वाला वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी (hen) अपने चूजों को बचाने के लिए सांप (snake) से भिड़ जाती है और उसके हर वार का करारा जवाब देती है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

 

मुर्गी की हिम्मत के आगे सांप को हार मानना पड़ा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुर्गी अपने अंडों पर बैठी हुई है, तभी अचानक वहां पर सांप आ जाता है और वह मुर्गी के अंडो को शिकार बनना चाहता है, जिसके बाद वह अंडो पर हमला करता है। लेकिन मां तो मां होती है और  मुर्गी अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए लड़ बैठती है। सांप लगातार उस पर हमला करता और वह सांप के हर वार का मुंहतोड़ जवाब देती है और आखिर एक मां के साहस के आगे सांप को हार माननी ही पड़ती है।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो देखने वाला हर व्यक्ति मुर्गी की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।  यह वीडियो 47 सेकेंड का है, लेकिन जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को 500 से अधिक लोग देख चुके हैं।

नेटिजन्स ने की मुर्गी की हिम्मत की सराहना  
इस वीडियो को सोशल मीडिया इस्टाग्राम अकाउंट hayatevahsh_2019 से शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक इस्टागाम यूजर ने लिखा कि मुर्गी ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। वहीं कई अन्य यूजर मुर्गी के इस साहस की सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- द ग्रेट खली भी हुए Allu Arjun के फैन, कहा- मैं झुकेगा नहीं, यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार