बच्ची, बाइक और भयानक हादसा : देखें वायरल वीडियो

Published : Aug 23, 2024, 06:06 PM ISTUpdated : Aug 23, 2024, 08:02 PM IST
highway accident

सार

हाइवे पर एक बाइक के एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पति-पत्नी तो गिर जाते हैं, लेकिन बाइक पर सवार बच्ची आगे निकल जाती है। तेज रफ़्तार बाइक बच्ची समेत आगे बढ़ जाती है और झाड़ियों में जाकर गिरती है।

वायरल न्यूज, highway accident viral video । हाइवे पर एक भयंकर एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें बाइक चला रहा शख्स और उसकी पत्नी तो बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर जाते हैं, लेकिन इसी बाइक में बैठी बच्ची को लेकर गाड़ी तेज रफ्तार से आगे बढ़ जाती है। अब इस बच्ची का क्या होता है, इसे जानकर आप चौंक सकते हैं।
 

बच्ची को लेकर आगे बढ़ी तेज रफ्तार मोटर साइकिल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक एक दंपत्ति के पीछे चल रहे किसी बाइक सवार के हेलमेट में लगा कैमरा इस घटना को रिकॉर्ड कर रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्हाइट कार पास होती है, इसके ठीक पीछे चल रहा बाइक सवार बेहद तेज रफ्तार में आगे बढ़ रहा है। शायद कार के पीछे होने की वजह से आगे चल रहे मोपेड सवार को देख नहीं पाता है। ये बाइक चालक कार के पास होते ही उसी लेन में बाइक को आगे बढ़ाता है, लेकिन यहां वो एक मोपेड को टक्कर मार देता है। ये भिंड़त इतनी भयंकर होती है पति-पत्नी बुरी तरह से सड़क पर गिर जाते हैं। वहीं मोपेड सवार भी सड़क पर गिर जाता है। सबसे चौंकाने वाली बात अब समाने आती है। दरअसल ये मोटर साइकिल इतनी तेज रफ्तार में होती है कि टक्कर लगने के बावजूद वो नीचे नहीं गिरती बल्कि सीधे आगे बढ़ जाती है। इस दौरान उसपर एक बच्ची भी बैठी हुई है। वो भी बाइक के साथ आगे चली जाती है। ये बाइक लहराते हुए काफी आगे जाकर एक झाड़ी में घुस जाती है। बाद में मोपेड की मदद से पहुंचे कुछ लोग इस बच्ची को झाड़ियों से सही सलामत रिकवर कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा ।

God's Plan (baby drove off to some grass by bike after dlme Bad accident)
pic.twitter.com/PV7ohWwEVY


 

गाड़ी की रफ्तार पर रखें कंट्रोल

हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ी भगाने का क्या नतीजा होता है, ये इस खबर में शेयर किए जा रहे वीडियो देखकर इसका अंदाजा हो जाएगा। बीते एक दशक में भारत में हाईस्पीड हाइवे बनाए गए हैं। इसमें फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर सवार भी हवा से बातें करते दिख जाते हैं।  मोटर साइकिल पर पति-पत्नी और उनकी छोटी बच्ची की ये घटना सबक देती है कि सड़क पर सावधानी ही बचाव है। 

ये भी पढ़ें-

Kolkata के बाद अब UP के पोस्टमार्टम हाउस में गंदा काम, Viral हो रहा वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार