
वायरल न्यूज, muslim man threatens doctor । डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर धमकाने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्लिप के मुताबिक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए धमकाता नजर आ रहा है । वो इसे मारने के लिए भी आगे बढ़ता है, लेकिन कुछ लोग उसे रोक लेते हैं।
दबंग ने डॉक्टर को हॉस्पिटल में घुसकर दी धमकी
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक, एक मुस्लिम शख्स अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को धमका रहा है। वो अपने फैमिली मेंबर से डॉक्टर पर प्रेशर नहीं बनाने के लिए भी भड़क रहा है। वहीं इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे डॉक्टर को ये दबंग सीधे धमकी देते हुए कहता है, हॉस्पिटल में बैठा है तू कसम खुदा की फाड़ देता तुझे....अबे कर रिकॉर्डिंग...जितनी चाहे रिकॉर्डिंग कर....कर ले रिकॉर्डिंग और भेज दे जहां भेजना है....गाली देकर कहता है...खुल्ला कह रहा हूं चैलेंज है...फिर वो अपने फैमिली मेंबर पर भड़कता हुए कहता है...अबे तूने इंजेक्शन क्यों नहीं लगवाया इनसे....इसके बाद वो डॉक्टर से कहता है मना ही तो कर रहा है कि इन्होंने इंजेक्शन के लिए हां नहीं कहा। इसके बाद कुछ बद्दुआ देते हुए कहता है.....इसलिए तो बचे हुए हैं अब तक...बीच में एक जगह वो कमर से हथियार निकालने की कोशिश करता है, हालांकि उसके परिजन उसे यहां से ले जाते हैं।
डॉक्टर पर नहीं रुक रहे हमले
कोलकाता आरजी कर अस्पताल ( Kolkata RG Kar Hospital ) में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ रेप के बाद मर्डर की घटना से पूरे देश में गुस्सा है। डॉक्टर अपनी सेफ्टी के लिए सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे हैं । सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। वहीं डॉक्टर्स पर हो रहे हमलों में कोई कमी नहीं आई है।
ये भी पढ़ें-
Kolkata के बाद अब UP के पोस्टमार्टम हाउस में गंदा काम, Viral हो रहा वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News