Viral Video : बीच सड़क पर लड़के को लेटा देख रुक गए लोग, अचानक करने लगा ऐसी हरकत

Published : Dec 28, 2022, 07:36 PM IST
Viral Video : बीच सड़क पर लड़के को लेटा देख रुक गए लोग, अचानक करने लगा ऐसी हरकत

सार

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'बस ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहिए।'

ट्रेंडिंग डेस्क. रील्स और शॉट्स बनाने का बुखार है जो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा। अब घर छोड़िए लोग ऑफिस, बस, ट्रेन और यहां तक की रोड पर ही शुरू हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक लड़के को रोड पर लेटा देख लोग वहीं ठहर जाते हैं। लोगों को लगता है कि लड़के को कुछ हो गया है, तभी अचानक लड़का उठकर अजीब स्टाइल में डांस करने लगता है। पास खड़ी लड़कियां ये डांस देख अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं।

कंटेन्ट क्रिएटर है वीडियो में दिख रहा युवक

दरअसल, ये वीडियो एक कंटेन्ट क्रिएटर और डांसर Rohit Kumar का है। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें गाना है 'मुंड गोरा रंग देख के दीवाना हो गया' जाे वायरल हो रहा है। रोहित के इंस्टाग्राम पेज पर तकरीबन डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं। उनका वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों ने कई मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'बस ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहिए।' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'थोड़ी देर और रुकते तो बाजू में खड़े अंकल एंबुलेंस बुला लेते'। देखें वायरल वीडियो...

 

यह भी देखें :  दूल्हा-दुल्हन का चल रहा था फोटोशूट, तभी हो गया कुछ ऐसा...

ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार