यूट्यूबर ने कहा फ्री में रूम देंगें तो वीडियो में होटल के नाम का प्रमोशन कर दूंगी, होटल मालिक ने दिया ऐसा जवाब

होटल मालिक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पोस्ट कई बार वायरल हो चुका है, जिसपर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

ट्रेंडिंग डेस्क. ट्रेवल व्लॉग बनाने वाले यूट्यूबर आजकल कई तरह से पैसे कमा रहे हैं। यूट्यूब के अलावा वे पेड प्रमोशन और मार्केटिंग कर अच्छी खासी रकम कमा लेते हैं। वहीं कुछ यूट्यूबर्स को किसी चीज का प्रमोशन करने के बदले कुछ चीजें मुफ्त भी मिल जाती हैं। एक यूट्यूबर ने इसी उम्मीद में एक होटल को फ्री रूम देने के लिए मेल भेजा, जिसके बदले में उसने होटल का फ्री प्रमोशन करने का प्रपोजल रखा। लेकिन होटल मालिक ने उसे कुछ ऐसा जवाब दिया जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी। 

फिर वायरल हो रहा ये पोस्ट

Latest Videos

बता दें कि ये मामला 2018 का है जो इस साल फिर सुर्खियों में रहा। दरअसल, यूट्यूबर एली डार्बी (Elle Darby) ने डब्लिन की होटल व्हाइट मूस कैफे को मेल किया था। इस मेल पर उन्होंने कंपनी से कहा कि यूट्यूब पर उनके 87 हजार व इंस्टाग्राम पर 76 हजार फॉलोअर्स हैं। वे अपने पार्टनर के साथ किसी काम से डब्लिन आ रही हैं। उन्होंने होटल को प्रपोजल देते हुए आगे कहा कि अगर वे उन्हें होटल में फ्री रूम देंगे तो इसके बदले में वे अपने हजारों फॉलोअर्स के सामने होटल की तारीफ कर देंगी। इस फ्री प्रमोशन से होटल को काफी फायदा होगा।

होटल मालिक ने दिया ऐसा जवाब

यूट्यूबर का मेल पढ़कर होटल मालिक पॉल स्टेनसन को गुस्सा आ गया। इसके बाद उन्होंने यूट्यूबर एली डार्बी को मेल पर फटकार लगाई और मेल के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी डाल दिए। उन्होंने एली का नाम छिपाते हुए पूरा मेल सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसमें लिखा था, 'डियर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, मैं आपका नाम जानता हूं पर नाम लेना महत्वपूर्ण नहीं है। आपने यूट्यूब वीडियो में फ्री प्रमोशन के बदले हमारे होटल में फ्री रूम देने के लिए मेल भेजा, जो बिना इज्जत या आत्म सम्मान का ख्याल रखे कहना एक बहुत बड़ी बात है। पर मैं आपसे जानना चाहता हूं कि अगर हम आपको फ्री रूम दे देंगे तो मेरे होटल स्टाफ की सैलरी कौन देगा? आपकी सेवा में लगी रिसेप्शनिस्ट, आपको खाना सर्व करने वाले वेटर की सैलरी कौन देगा? आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बिजली, बेडशीट औ लॉन्ड्री की धुलाई और साफ-सफाई का खर्च कौन देगा?' शायद मुझे भी अपने स्टाफ से ये कह देना चाहिए कि वो सैलरी न लें क्योंकि वो आपके वीडियो में नजर आएंगे, क्या ऐसा सही रहेगा?

होटल मालिक ने आगे भी निकाली भड़ास

होटल मालिक यहां भी नहीं रुका उसने यूट्यूबर को कहा कि जितने आपके फॉलोअर्स हैं उससे ज्यादा फॉलाअेर्स हमारे होटल के पेज पर हैं। तो मैं खुद अपने होटल को प्रमोट कर सकता हूं। ऐसे में आप मेरे जिस होटल की बात कर रही हैं, वहां ठहरने के लिए आपको पूरे पैसे चुकाने होंगे। हां, अगर हमें लगता है कि आपके प्रमोशन से हमें भविष्य में कुछ फायदा होगा, तो हम अपनी शर्त पर आपको कुछ चीजें कॉम्पलिमेंट्री दे सकते हैं। होटल मालिक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुका है, जिसपर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। कुछ लोगों ने होटल मालिक को घमंडी कहा तो कुछ लोगों ने सलाह दी कि उसे यूट्यूबर को मेल पर मना करना था पर सोशल मीडिया पर इस तरह किसी की इज्जत नहीं उछालनी थी।

यह भी पढ़ें : ट्विटर सीईओ बनने का दावा करने वाली महिला का 24 घंटे बाद यूटर्न, जानें क्या है पूरा सच

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?