जंगल से सड़क पर आए तेंदुए ने चलती वैन पर किया अटैक, 13 लोगों को बनाया अपना निशाना

Published : Dec 27, 2022, 03:30 PM ISTUpdated : Dec 27, 2022, 03:31 PM IST
जंगल से सड़क पर आए तेंदुए ने चलती वैन पर किया अटैक, 13 लोगों को बनाया अपना निशाना

सार

जोरहट एसपी मोहन लाल मीणा ने मीडिया को बताया कि ये घटना रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास की है। यहां जंगल से बाहर आए तेंदुए ने लगभग 13 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोमवार को असम के जोरहट में एक तेंदुए ने जमकर तबाही मचाई। ये तेंदुआ किसी तरह से जंगल की फैंसिंग से कूदकर बाहर आ गया और सड़क पर जा रहे लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब इस तेंदुए ने एक वैन पर अटैक कर दिया, इससे वैन चालक की जान हलक में आ गई। तेंदुआ काफी देर तक सड़क पर घूम-घूमकर लोगों को अपना निशाना बनाता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इतने लोगों को बनाया निशाना

जोरहट एसपी मोहन लाल मीणा ने मीडिया को बताया कि ये घटना रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास की है। यहां जंगल से बाहर आए तेंदुए ने लगभग 13 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं, तेंदुए को रेस्क्यू करने आए वन विभाग के कर्मचारियों पर भी खूंखार तेंदुआ टूट पड़ा। घायलों में 3 वन विभाग के कर्मचारी भी हैं। बता दें कि तेंदुए को रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया गया है, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @Arv_Ind_Chauhan नाम के यूजर ने शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : प्री-वेडिंग फोटोशूट करा रहा था कपल, तभी अपने बच्चे के साथ बीच में आ गई बंदरिया, देखें फिर क्या हुआ

ऐसे ही राेचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें