थार में अकेली महिला का सफर, सोशल मीडिया पर वाहवाही

Published : Feb 15, 2025, 06:09 PM IST
थार में अकेली महिला का सफर, सोशल मीडिया पर वाहवाही

सार

शादी और बच्चे होने के बाद ज़्यादातर महिलाएं अपनी ज़िंदगी घर-परिवार के इर्द-गिर्द ही समेट लेती हैं। कई बार तो वो अपने शौक़ भी छोड़ देती हैं।

शादी और बच्चे होने के बाद ज़्यादातर महिलाएं अपनी ज़िंदगी घर-परिवार के इर्द-गिर्द ही समेट लेती हैं। कई बार तो वो अपने शौक़ भी छोड़ देती हैं। लेकिन नाज़ी नौशी जैसी महिलाएं ये साबित करती हैं कि ज़िंदगी में कितने भी बदलाव आएं, महिलाओं को घर की चारदीवारी में कैद नहीं होना चाहिए। केरल की रहने वाली नाज़ी को घूमने-फिरने का बहुत शौक़ है। इन दिनों उनके अकेले किए गए साहसिक सफ़र सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

नाज़ी 5 बच्चों की माँ हैं। उन्हें अपनी मर्ज़ी से दुनिया घूमना पसंद है। अपनी महिंद्रा थार में अकेले किए गए सफ़र की तस्वीरें और अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर करके नाज़ी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वो ये दिखा रही हैं कि सिर्फ़ मर्द ही नहीं, महिलाएं भी ऐसे साहसिक सफ़र कर सकती हैं। 

सफ़र के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए नाज़ी अपनी गाड़ी में ज़रूरी सुरक्षा उपकरण, खाना-पीना और खाना बनाने का सामान रखती हैं। फ़िलहाल वो कुवैत में रहती हैं और बहरीन, ओमान, क़तर, सऊदी अरब होते हुए यूनाइटेड अरब अमीरात जाने की तैयारी में हैं। 

नाज़ी कहती हैं कि अकेले सफ़र करना जितना आसान दिखता है, उतना होता नहीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि एक बार उनकी गाड़ी रेगिस्तान में ख़राब हो गई थी और एक लड़के ने उनकी मदद की थी। FIFA वर्ल्ड कप में अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखने के लिए क़तर का उनका सफ़र काफ़ी चर्चा में रहा था। उन्हें घूमने का इतना शौक़ है कि वो अकेले लक्षद्वीप और नेपाल तक घूम आई हैं।  

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह