
दोनों हाथ में लड्डू, और शुगर का भी डर नहीं..गजब ।वायरल न्यूज, husband girlfriend extra marital affair wife । एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानि शादीशुदा रहते हुए अपने हसबैंड या वाइफ के अलावा किसी और के साथ संबंध रखना, इसमें सिर्फ़ रिलेशन बनाना ही शामिल नहीं होते, बल्कि इमोशनल कनेक्शन भी होता है। ज्यादातर पति- पत्नी अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर को छिपाने की कोशिश करते हैं। हालांकि ये रिलेशन ज्यादा वक्त तक छिपा नहीं रहता है। लेकिन इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो देखकर एक नया आइडिया जरुर मिल सकता है।
गर्लफ्रेंड को छिपाने के लिए लगाई एकदम नई ट्रिक
@TheFigen_ एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में युवक और गर्लफ्रेंड हग करते दिख रहे हैं। इस दौरान अचानक घर के बाहर पत्नी दरवाजा खटखटाती है। गर्लफ्रेंड अंदर और बीवी बाहर वहीं घर से बाहर जाने का एक ही रास्ता है । ऐसे हालात देखकर पति की हालत खराब हो जाती है। पत्नी लगातार दरवाजा नॉक कर रही होती है, इसके बाद पति को एक ट्रिक सूझती है वो फटाफट अपने कपड़े निकालता है, और अपनी जीएफ को पहना देता है। बाल छिपाने के लिए कैप पहना देता है। वो उसे टीवी के सामने कुर्सी में ऐसा बैठा देता है जिससे उसका फिगर ना दिखे। इसके बाद जैसे ही पत्नी आती है वो उसे अपने फ्रेंड के तौर पर मिलवाता है। इसके बाद पत्नी अंदर चली जाती है, वहीं पति अपना जीएफ को चलता कर देता है।
युवक के दोनों हाथ में लड्डू, शुगर का भी डर नहीं
@TheFigen_ पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है, He is the devil's master.। इस पोस्ट को 24 घंटे के अंदर 4.79 लाख व्यूज मिले हैं। लोगों ने युवक के दिमाग की दाद दी है। वहीं इस ट्रिक को फॉलो करने की भी बात कही है। एक यूजर ने कहा - भाई तू तो मास्टर माइंड है। वही एक अन्य ने कहा- दोनों हाथ में लड्डू, और शुगर का भी डर नहीं..गजब ।
ये भी पढ़ें--
Ex प्रेमी के मोबाइल को चोरी करवाने Ex गर्लफ्रेंड ने दी सुपारी, जानें क्या हुआ...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News