एक इंजेक्शन से सामने आया पत्नी की मौत का रहस्य, पति इसे बता रहा था सुसाइड

Published : Nov 24, 2022, 04:32 PM IST
एक इंजेक्शन से सामने आया पत्नी की मौत का रहस्य, पति इसे बता रहा था सुसाइड

सार

पुणे में एक महिला की मौत की अजीब दास्तां, जिसमें एक इंजेक्शन से सामने आई उसके पति की हैवानियत।

ट्रेंडिंग डेस्क. पुणे में एक महिला की मौत की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे जानकर लोग हैरान है। 14 नवंबर को महिला का पति उसे गंभीर हालत में पुणे के एक अस्पताल लेकर पहुंचता है, जहां डॉक्टर्स उसकी पत्नी को मृत घोषित कर देते हैं। पति बताता है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है। पुलिस छानबीन शुरू करती है और इसे घरेलू कलह के बाद आत्महत्या का मामला मानकर केस दर्ज कर लेती है, लेकिन तभी इस कहानी में एक नया मोड़ आता है।

इंजेक्शन से खुला हत्या का राज

स्वपनिल सावंत पुणे के ही एक निजी अस्पताल में बतौर मेल नर्स काम करता है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलती है कि स्वपनिल ने हॉस्पिटल से Vecuronium Bromide व Nitroglycerin के इंजेक्शन चोरी किए थे। पुलिस को समझते देर नहीं लगती कि उसकी पत्नी की मौत एक आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है।

प्रेमिका के चक्कर में पत्नी का कत्ल

पुलिस ने स्वपनिल सावंत को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकारा। उसने बताया कि उसकी शादी 5 महीने पहले ही प्रियंका क्षेत्री से हुई थी और दोनों पुणे में एक किराए के घर में रह रहे थे। स्वपनिल ने आगे बताया कि हॉस्पिटल में काम करते हुए उसे अपनी साथी नर्स से प्यार हो गया था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी प्रियंका को रास्ते से हटाने के लिए इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका की डेडबॉडी से की युवक ने शादी, मांग भरकर पहनाई माला और गले भी लगाया

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार