पति ने कहा- आज डिनर मैं बनाऊंगा, पत्नी बोली- ठीक, मगर प्लेट में जो आया उसे देख गर्मी में और चढ़ गया पारा

एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विट कर बताया कि उसके पति ने डिनर बनाने का ऐलान किया। मगर टेबल पर जो पककर आया, उसे देखकर वह दंग रह गई और उसका पारा गुस्से से चढ़ चुका था। 

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है, जब पति अच्छे मूड में होते हैं और फुर्सत में होते हैं, तब ये ऐलान कर देते हैं कि आज डिनर मैं बनाऊंगा। पति के इस फरमाइश से पत्नी को लगता है, चलो ठीक है। आज इस बहाने थोड़ा आराम मिलेगा। वहीं कुछ बीवियां ये भी सोचती हैं कि इससे काम तो उनका बढ़ ही जाएगा, मगर ना नुकुर किया तो भी खैर नहीं। 

ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक पति ने पत्नी से कहा- आज वह डिनर बनाएंगे। पत्नी ने कहा- ओके। पति ने डिनर की तैयारी शुरू कर दी। किचन में इधर-उधर और उधर-इधर करते रहे। ऐसा लगा कि आज कुछ आज अच्छा खाने को मिलेगा। जमकर पार्टी होगी। 

Latest Videos

 

 

डिनर बनाने के दौरान पूरा कमरा धुंए से भर चुका था। मगर पत्नी किचन में देखने भी नहीं गईं कि चलो जो होता है वह देखा जाएगा। बाद में पति ने ऐलान किया कि डिनर रेडी है और सब लोग डाइनिंग टेबल पर आ जाओ। पत्नी के मुताबिक, भूख से बेहाल  सभी लोग जब डिनर टेबल पर आए, तो पति देव बर्तन में खाने का सामान ले आए। 

पति जब टेबल पर लेकर आए ग्रिल्ड चिकन, तब सबका चेहरा देखने लायक था
यह देखकर वह हैरान रह गईं कि ये एक ग्रिल्ड चिकन था। वह भी बुरी तरह भुना और जला हुआ। फिर भी उन्होंने संतोष कर लिया कि चलो इसके साथ जो होगा, वह खाकर काम चलाया जाएगा। मगर जब उन्होंने देखा कि इस चिकन को रखने के बाद पति देव भी कुर्सी पर बैठ गए और डिनर के लिए चिकन निकालने लगे, तब वह हैरान रह गईं। अब उनका पारा चढ़ चुका था।  

यूजर्स ने पत्नी के साथ व्यक्त की संवेदना
दरअसल, इतनी देर से पति ने डिनर में सिर्फ चिकन को ग्रिल किया था। इसके साथ खाने के लिए कुछ भी नहीं था। अब इसे भूसे की तरह खाना सभी की मजबूरी थी या फिर पत्नी उठकर किचन में जाएं और कुछ पकाएं, जिसके साथ इसे खाया जा सके। उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। इस ट्वीट को अब तक 1 लाख 13 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है, जबकि 5300 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है। करीब तीन हजार से अधिक यूजर ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं और कुछ पत्नी के साथ संवदेना व्यक्त की है। 

यूजर्स ने अपनी-अपनी काबिलियत बयां की 
पत्नी ने कहा- यह बात मुझे बाद में समझ में आई कि पति को सिर्फ और सिर्फ खाने के नाम पर चिकन बनाने आता है वह भी उसे ग्रिल्ड करना। वहीं, एक युवती ने लिखा कि आपके पति बिल्कुल मेरे ब्वायफ्रेंड की तरह हैं। वह भी हमेशा ऐसा ही करता है। एक यूजर ने लिखा- मैं सिर्फ बर्गर बना पाता हूं इसके अलावा साइड में और कुछ नहीं। ऐसे ही कई यूजर्स ने अपनी-अपनी काबिलियत इस पोस्ट में बयां की है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

YouTube पर पोस्ट हुआ था ये पहला वीडियो, जानिए 18 सेकेंड के इस वीडियो को मिले थे कितने व्यूज

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट