लिवरपूल में दो माह के बच्चे की मौत का मामला चौंकाने वाला है। फैमिली कोर्ट में जून 2020 की इस घटना पर सुनवाई अंतिम दौर में है।
ट्रेंडिंग डेस्क. लिवरपूल में एक पति-पत्नी को अपने 2 माह के बच्चे की मौत का दोषी मानते हुए मुकदमा चलाया जा रहा है। एक फैमिली कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। यहां सबूतों के आधार पर कहा गया कि आरोपी पति-पत्नी नींद की कमी और सेक्स लाइफ में कमी के चलते झगड़ते रहते थे, इसी दौरान बच्चे को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गई।
लॉकडाउन के समय हुई थी बच्चे की मौत
फैमिली कोर्ट में जून 2020 की इस घटना पर सुनवाई अंतिम दौर में है। यहां जज स्टीवन पार्कर ने सबूतों को देखकर कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आपसी झगड़े के दौरान पति-पत्नी ने 2 माह के नवजात को सुलाने में गंभीर लापरवाही बरती थी। बच्चे के पालने को घर के गार्डन में अकेला छोड़ दिया गया था। पालने में उसे कार्डबोर्ड के एक बक्से में इस तरह से बंद करके छोड़ दिया गया, जिससे उसका दम घुट गया था।
पति-पत्नी ने इसे बताया था अप्राकृतिक मौत
कोर्ट में 2 माह के बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया, जिसपर बच्चे के ऊपर किसी चोट के निशान नहीं थे। उसकी मौत दम घुटने की वजह से ही हुई थी। जज को बताया गया कि नवजात बच्चे के लिए उसके माता-पिता ने मेडिकल इमरजेंसी सर्विस काे फोन भी लगाया था और बच्चे की मौत को अप्राकृतिक और अचानक मौत (Unnatural or Sudden Death) बताया लेकिन जज इस बात से सहमत नहीं थे। सुनवाई में सामने आया कि आरोपी माता-पिता ने बच्चे को बेड रूम में मृत पाने की बात कही थी लेकिन जब पुलिस घर पहुंची तो उसका पालना गार्डन में ही पड़ा हुआ था।
जज ने कही ये बात
जज ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पुलिस अधिकारियों और आरोपी पति-पत्नी के बयानों के बाद कहा कि नवजात की मौत इन पति-पत्नी की घोर लापरवाही की वजह से हुई। ये बात सामने आई कि पति-पत्नी लॉकडाउन के दौरान नींद व सेक्स लाइफ में कमी, मानसिक तनाव आदि से ग्रस्त थे और इन्ही चीजों को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा होने लगा था। इन बातों के साथ घर में भीड़भाड़ को लेकर झगड़े हो रहे थे। इस दौरान झगड़े इस स्तर तक पहुंच गए थे कि दोनों के बीच संवाद की कमी हो गई थी और उन्होंने अपने नवजात बच्चे की देखभाल करना छोड़ दिया था, जो अंतत: उसकी मौत का कारण बन गया। फिलहाल इस मामले में दोषी पति-पत्नी की पहचान जाहिर नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें - पत्नी ने छोड़ा तो 444kg के पुलिस ऑफिसर ने सर्जरी से घटाया था वजन, लेकिन वजन घटते ही हो गई मौत