
हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने दादा के शव को फ्रीज के अंदर रखा था। उसने ऐसा इसलिए किया कि उसके पास अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं थे। शव की गंध जब पड़ोसियों को आने लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली को युवक के फ्रीज से शव निकला।
इसे भी पढ़ें- जहरीले सांप को मुंह से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डाले..जानें क्यों एक इंसान ने सांप से लिया खतरनाक बदला
दरअसल, मामला वारंगल के परकला का है। पुलिस को तलाशी के दौरान फ्रिज के अंदर एक सड़ी-गली लाश मिली। मृतक रिटायर थे और अपने पोते के साथ यहां एक किराये के मकान में रहते थे। घर का सारा खर्च बुजुर्ग दादा की पेंशन से चलता था। युवक ने पुलिस को बताया कि उसके बीमार थे और उनकी उम्र 93 साल थी। बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढे़ं- अनोखा Love triangle: जब शादी के 8 साल बाद पत्नी को हुआ दूसरे मर्द से प्यार, जानें फिर पति ने क्या किया
पुलिस ने बताया कि 23 साल के निखिल के दादा की तीन दिन पहले मौत हो गई थी और उसने शव को फ्रिज में रखने का फैसला किया, क्योंकि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या निखिल ने शव को फ्रीज में इसलिए छिपाया था कि दादा की पेंशन बंद नहीं हो।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News