Auto Expo 2023 : ईवी सेक्टर पर सरकार जमकर मेहरबान, ऑटो इंडस्ट्री और पूरे देश को होगा फायदा

Auto Expo 2023 में एशिया नेट न्यूज ने ऑटो एक्सपो में हुंडई (Hyundai) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग से खास बातचीत की।

ऑटो डेस्क. देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल ईवेंट Auto Expo 2023 में भविष्य की झलक देखने मिल रही है। नई तकनीकों के साथ आने वाले हर तरह के वाहन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसी बीच एशिया नेट न्यूज ने ऑटो एक्सपो में हुंडई (Hyundai) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग से खास बातचीत की। इस विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि ईवी सेक्टर पर सरकार ने जो मेहरबानी दिखाई है, उसका आने वाले समय में ऑटो इंडस्ट्री और पूरे देश को फायदा होगा। इसी के साथ उन्होंने ऑटो इंडस्ट्री की उम्मीदों को लेकर अपने विचार प्रकट किए।

सरकार को पता है उन्हें क्या करना है

Latest Videos

जब हुंडई मोटर्स के सीओओ से आने वाले बजट और ऑटो इंडस्ट्री की उम्मीदों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जो भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा निश्चित ही ऑटो इंडस्ट्री के लिए भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि सरकार जानती है कि उन्हें क्या करना है और वे ठीक ढंग से इसे करेंगे। ऐसे में सरकार के निर्णय प्रगतिशील साबित होते हैं, तो इससे ऑटो इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा।'

ईवी सेक्टर पर सरकार मेहरबान

वहीं विशेष आवश्यकताओं को लेकर सीओओ ने कहा, 'SIAM यानी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स भी एक ऐसी संस्था है, जो ध्यान रखती है कि कैसे ऑटो इंडस्ट्री देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यही हमारा मिशन है और हम सरकार के साथ मिलकर इसे अपने मुकाम तक पहुंचा सकते हैं।' इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को सरकार से विशेष छूट या अन्य प्रावधान मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'सरकार पहले से ही बहुत मेहरबान है। अगर आप देखें तो इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स (Electronic Vehicles) पर जीएसटी केवल 5 प्रतिशत है। इसके अलावा पीएलआई स्कीम और राज्यों में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन टैक्स फ्री है। ऐसे में आप देखेंगे तो ईवी सेक्टर में बहुत कुछ अच्छा हो रहा है। इससे हमे इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के ज्यादा उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहन भी मिल रहा है'।

हुंडई की हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी को लेकर कही ये बात

हुंडई के सीओओ ने एशिया नेट से आगे बातचीत में हाइड्रोजन सेल तकनीक को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए। ऑटो एक्सपो में हुंडई की हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक वाली कार भी प्रदर्शित की गई। इसपर उन्होंने कहा कि हमारे पास हर तरक की तकनीक मौजूद हैं। बस हमें एक सहारे की जरूरत है और हमारा विचार है कि हम इसमें सरकार के साथ मिलकर काम करें। अगर इंफ्रास्ट्रक्चर और टैक्स स्ट्रक्चर अनुकूल है तो क्यों नहीं? हम इसमें भी आगे बढ़ेंगे। हमारे पास हाइब्रिड, इलेक्ट्रिकल व हाइड्रोजन सभी तकनीके हैं।

यह भी पढ़ें : AUTO EXPO 2023 : आज से आम जनता के लिए खुला ऑटो एक्सपो, लेकिन यहां जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar