आईएएफ की स्कवाड्रन लीडर ने 'फौजी बच्चों' के लिए डाला इमोशनल पोस्ट, हर कोई कर रहा सैल्यूट

इंडियन एयर फोर्स की स्कावड्रन लीडर निहारिका हांडा का फौजी बच्चों के लिए लिखा गया इमोशनल पोस्ट काफी वायरल हो गया है।

वायरल डेस्क। सेना की नौकरी बाकी किसी भी सरकारी नौकरियों से अलग होती है ये तो सभी जानते हैं। इसमें सेना में नौकरी करने वाला जवान ही नहीं पूरा परिवार देश सेवा में लगा रहता है। भले ही वे बॉर्डर पर नहीं जाते लेकिन घर पर रहते हुए पति, बेटे, भाई, पत्नी या बेटी को दूर बॉर्डर पर तैनात रहते जीना भी किसी जंग से कम नहीं रहती। इसमें घर के बड़ों से लेकर फौजियों के बच्चों को भी परेशानी होती है। इन समस्याओं को लेकर एक महिला फौजी का मार्मिक संदेश वायरल हो रहा है। 

इंडियन एयरफोर्स अफसर ने लिंकडन पर लिखा पोस्ट
करीब दस साल से इंडियन एयर फोर्स (IAF) में तैनात स्क्वाड्रन लीडर निहारिका हांडा ने फौजी बच्चों यानी ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता सेना में हो, उनकी समस्याओं को लेकर एक मार्मिक पोस्ट अपने लिंकडन अकाउंट पर शेयर किया है। निहारिका ने फौजी बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में अपने विचार लिखे हैं।

Latest Videos

स्कावड्रन लीडर का फौजी बच्चों के लिए लिखा पोस्ट वायरल
अपने इस संदेश में निहारिका ने उन संघर्षों के बारे में लिखा है "फौजी बच्चों" को अपने प्रारंभिक जीवन काल में झेलने पड़ते हैं। इन बच्चों को अक्सर अपने माता-पिता की पोस्टिंग बदलने के कारण बार-बार घर बदलने, स्कूल बदलने और बदलते परिवेश में खुद को ढालने जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

‘फौजी बच्चे’ के लिए बार-बार एक स्थान से दूसरे स्थान जाना और जीवन जीने का नया तरीका सीखना मुश्किल होता है। दोस्तों और रोज की दिनचर्या को बार-बार अलविदा कहना और फिर एक नए स्कूल और नया पड़ोस नए लोगों के बीच जाकर रहना काफी चुनौती पूर्ण होता है। ऐसी कई सारी बातें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

पढ़ें इजराइल के सैनिक ने हमास हमले में मारे गए साथियों की याद में बमों पर लिखा ये मैसेज, हो रहा वायरल

फौजी बच्चों के प्रति जताया आभार
निहारिका ने इस बात पर जोर दिया कि ये बच्चे अपने शुरुआती वर्षों में एक औसत व्यक्ति की तुलना में अधिक बार अपने रहनसहन में बदलाव करते हैं। उन्होंने फौजी बच्चों के प्रति प्रशंसा और सम्मान व्यक्त किया है और सेना में कार्यरत अपने माता-पिता और राष्ट्र का समर्थन में महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। निहारिका ने अपने बच्चे का भी आभार व्यक्त किया जो उनके और उनके पति के लिए अटूट समर्थन का स्रोत रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
2700cr. का है PM आवास, अंदर 200 करोड़ के झूमर और...Sanjay Singh का चौंकाने वाला दावा
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी