वैसे तो समोसा पूरे भारत में मिलता और पसंद किया जाता है लेकिन हैदराबाद की एक दुकान में हर दिन 10,000 समोसे बनाए जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि ये सभी समोसे बिक भी जाते हैं। इसका वीजियो देख लोगों का जी ललचा उठा है।
वायरल डेस्क : समोसा… आलू और मैदा से बनी एक ऐसी चीज जिसे देखते ही जी ललचा उठता है। समोसे के साथ तीखी या खट्टी मिठी चटनी मिल जाए तो क्या ही कहना। वैसे तो समोसा पूरे भारत में मिलता और पसंद किया जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारें में बताने जा रहा हैं जहां हर दिन 10,000 समोसे बनाए जाते हैं। समोसे की यह दुकान कहीं और नहीं बल्कि अपने हैदराबाद (Hyderabad Shop Makes 10,000 Samosas) में है। इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहा है। वीडियो देखकर हर किसी का मन मचल उठा है।
यहां एक दिन में बनते हैं 10 हजार समोसे
हैरानी वाली बात है कि एक दिन में 10 हजार समोसे बनते हैं और बिक भी जाते हैं। इन समोसे को बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत मैदे के आटे से बड़ी-बड़ी लोइयां बनाने से होती है। फिर इन्हें चपटी कर मोटी रोटियां बनाई जाती है। एक-दूसरे के ऊपर कई परतें बनाने के बाद बेलन की मदद से उसे पतली, बड़े आकार की रोटी में बदल दिया जाता है। इसके बाद उसे एक तवे पर रखकर पकाया जाता है। एक परत पक जाने के बाद उसे आयताकार आकार में काट लिया जाता है। इसके बाद उसकी स्टफिंग कर समोसे का आकार दे दिया जाता ैह। इसके बाद उसे तल कर बाहर निकाल लिया जाता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
10 हजार समोसे बनाने का वीडियो
समोसा देख ललचा उठा लोगों का मन
इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोग समोसे के स्वाद की चर्चा कर रहे हैं तो कुछ इस वीडियो में समोसा बनाने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'वाह ! मेरा फेवरेट समोसा, जबरदस्त समोसे, शानदार समोसे', वहीं, एक दूसरे ने लिखा- 'समोसा खाने का टाइम आ गया है।' वहीं, कुछ लोगों ने दुकान की साफ-सफाई पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'आखिर समोसा बनाने वाले लोग पूरे कपड़े क्यों नहीं पहनते, उनके पसीने भी इसमें मिल जाते होंगे।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा- 'वह तेल जहर है, कृपया इसे बदल दें।'
इसे भी पढ़ें
McDonalds के बाहर इजराइली झंडे का अपमान, पैरों से रगड़ता रहा युवक, देखें Video