
वायरल न्यूज। भारत में हिंदी भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होने के साथ ही सांस्कृतिक महत्व भी है। हिन्दी ऐसी भाषा है जो उत्तर भारत में संपर्क और बातचीत का प्रमुख माध्यम है। हिन्दी ही इस क्षेत्र के रहने वालों की प्रमुख भाषा है। दक्षिण भारत में यूं तो हिन्दी भाषा का प्रचलन कम है लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इसे समझते हैं। हिन्दी विश्व स्तर पर तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। रिक्शा और बाल्टी जैसे विदेशी शब्दों का समावेश भी हिंदी की सरलता को उजागर करता है। यही वजह है कि कई ऐसे अंग्रेजी के शब्द हैं जिन्हें हर कोई आम बोलचाल के रूप में ही प्रय़ोग करते हैं।
कई अंग्रेजी के शब्दों का आम बोलचाल में प्रयोग
यात्रा के इस अद्भुत युग में एक स्थान से दूसरे स्थान पर सफर करने के लिए आज रेलवे सबसे महत्वपूर्ण और सुविधाजनक साधन है। रेलवे स्टेशन पर हर कोई यात्रा के सिलसिले में जरूर ही गया होगा, लेकिन क्या हम जानते हैं कि ‘रेलवे स्टेशन’ को हिन्दी में क्या कहते हैं। नहीं न, शायद ही किसी को इस बारे में जानकारी होगी और पता भी होगा तो वह कभी रेलवे स्टेशन को हिन्दी में नहीं बोलता होगा। इस पेचीदा सवाल ने Quora पर चर्चा छेड़ दी है।
रेलवे स्टेशन का ये है हिन्दी नाम
हिन्दी भाषा का अधिकतम प्रयोग करने वाले एक व्यक्ति विजय कुमार ने रेलवे स्टेशन के हिन्दी नाम का उल्लेख किया है। उन्होंने "रेलवे स्टेशन" को "लौह पथ गामिनी विश्राम बिंदु" या फिर "लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल" के रूप में अनुवाद कर समझाया है। "लौह पथ" का अर्थ है लोहे का पथ, और "गामिनी" का अर्थ है पीछे चलना। ऐसे में इसे लोहे के रास्ते पर यानी लोहे की पटरी पर चलने वाली गाड़ी के रूप में समझाया गया है।
पढ़ें बढ़ी दाढ़ी-गॉगल पहने कौन है ये सुपरस्टार जिसे पहचानना हुआ मुश्किल, VIRAL VIDEO
हिन्दी भाषा का अधिकतम प्रयोग करने वाले एक अन्य व्यक्ति प्रदीप यादव ने हिन्दी भाषी की जटिलता को माना है। उन्होंने एक सरल विकल्प बताते हुए रेलवे स्टेशन को "लौह पथ गामिनी विराम बिंदु" या "लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल" के रूप में समझाया है। जबकि अगर इसके सामान्य हिंदी नाम की बात करें तो इसे बोलचाल "ट्रेन हाल्ट" या "रेलवे स्टेशन" ही कहा जाता है। खास बात ये है कि यदि भारत में ही रेलवे स्टेशन को लौह पथ गामिनी विराम बिंदु या ऐसे नाम से बुलाएं तो शायद इसे लोग समझ ही नहीं पाएं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News