McDonalds के बाहर इजराइली झंडे का अपमान, पैरों से रगड़ता रहा युवक, देखें Video

Published : Oct 19, 2023, 10:31 AM IST
McDonald

सार

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही इजराइल और फिलिस्तीन में टेंशन चल रहा है। दुनिया के अलग-अलग देश दोनों देशों को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच फूड फ्रेंचाइजी कंपनी मैकडॉनल्ड्स विवादों में फंस गया है। 

Israel Hamas War : इजरायल-हमास के बीच चल रहे जंग में अब फूड फ्रेंचाइजी कंपनी McDonald विवादों में फंस गई है। इजराइली सैनिकों को मुफ्त में खाना खिलाने के बाद से ही उसका लगातार विरोध हो रहा है। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक मुंबई में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट के बाहर इजराइली झंडे का अपमान करते दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है यह पूरा विवाद और देखते हैं पूरा वीडियो...

McDonald के बाहर इजराइली झंडे का अपमान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो मुंबई के भिंडी बाजार में मैकडॉनल्ड्स इंडिया आउटलेट के बाहर का बताया जा रहा है। जहां कुछ युवा इजराइल झंडे का अपमान करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे जानबूझकर ऐसा करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, एशियानेट हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

 

इजराइल-हमास युद्ध में मैकडॉनल्ड्स विवाद

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही इजराइल और फिलिस्तीन में टेंशन चल रहा है। दुनिया के अलग-अलग देश दोनों देशों को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच फूड फ्रेंचाइजी कंपनी मैकडॉनल्ड्स विवादों में फंस गया है। ऐसा मैकडॉनल्ड्स के इजरायली सैनिकों को मुफ्त में खाने की पेशकर के बाद हो रहा है। इसके बाद से ही मैकडॉनल्ड्स पाकिस्तान ने इजरायल में अपनी ब्रांच को चलाने से खुद को अलग कर लिया है। मैकडॉनल्ड्स पाकिस्तान की तरफ से बयान आया कि पाकिस्तान में मैकडॉनल्ड्स एक स्थानीय बिजनेस है, जिसके स्वामित्व और संचालन का काम SIZA फूड्स प्राइवेट लिमिटेड करती है।

मैकडॉनल्ड्स का अरब देशों में विरोध

दरअसल, अमेरिकी फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने इजरायल-हमास जंग के दौरान इजरायली सैनिकों को 4,000 मुफ्त फूड पैकेट देने का ऐलान किया है। इसके बाद कई अरब देशों ने मैकडॉनल्ड्स का विरोध हो रहा है। जॉर्डन, तुर्किए और सऊदी अरब ने विरोध जताया है। हालांकि, मैकडॉनल्ड्स ने बयान में कहा कि तुर्किए और सऊदी अरब और जॉर्डन को सफाई देते हुए बताया गाजा पट्टी में भी युद्ध ग्रस्त इलाकों में जरूरतमंदों को सपोर्ट किया जाएगा। इसी के चलते अलग-अलग जगहों पर मैकडॉनल्ड्स का विरोध हो रहा है।

इसे भी पढ़ें

14 मुस्लिम देशों के चक्रव्यूह में फंसा इजराइल, किससे कितनी बार हुई जंग

 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती