एक-दूजे के हो रहे टीना डॉबी और प्रदीप गवांडे, कोविड में हुई दोनों की मुलाकात, जानें किसने पहले कहा- I Love You

Published : Apr 20, 2022, 03:18 PM IST
एक-दूजे के हो रहे टीना डॉबी और प्रदीप गवांडे, कोविड में हुई दोनों की मुलाकात, जानें किसने पहले कहा- I Love You

सार

आईएएस टीना डॉबी (IAS Tina Dabi) और आईएएस  प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) की लव लाइफ भी बड़ी रोचक है। दोनों की मुलाकात कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान हुई थी और तभी से उनकी लव लाइफ शुरू हो गई थी। आज दोनों शादी भी कर रहे। 

नई दिल्ली। राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांदे (IAS Officer Pradeep Gawande) और आईएएस टीना डॉबी (IAS Officer Tina Dabi) आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। दोनों की प्रेम कहानी कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई थी। धूमधाम से हुए विवाह में राजस्थान समेत देशभर के बड़े अफसरों, नेताओं और दूसरी शख्सियतों ने शिरकत की। शादी जयपुर के फाइव स्टार होटल में हुई, जबकि रिसेप्शन 22 अप्रैल को जयपुर में दिया जाएगा। 

बता दें कि टीना डाबी देश की पहली अनुसूचित जाति महिला आईएएस टॉपर रही हैं। उनकी पहली शादी श्रीनगर में पोस्टेड आईएएस अतहर आमिर खान से हुई थी। मगर यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों के बीच तलाक हो गया। टीना 2016 बैच में पहले रैंक पर आई थीं, जबकि अतहर आमिर का रैंक दूसरे नंबर पर था। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। मगर 2021 में उन्होंने कोर्ट के जरिए तलाक ले लिया। 

वित्त विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं टीना 
टीना इस बार प्रदीप गवांदे के साथ दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। हालांकि, प्रदीप जो कि उम्र में टीना से करीब 13 साल बड़े हैं, उनकी यह पहली शादी है। टीना डॉबी 2016 बैच की राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं। वहीं प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। टीना डॉबी राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं, जबकि प्रदीप गवांदे पुरातत्व संग्रहालय में निदेशक पद पर हैं। दोनों अधिकारियों का दफ्तर जयपुर स्थित सचिवालय में है। 

प्रदीप ने किया प्यार का इजहार, टीना ने भी हां कर दी 
राजस्थान सरकार ने हाल ही में प्रदीप गवांदे का ट्रांसफर भी सचिवालय में कर दिया था। इसके पहले  वह सचिवालय में नहीं बैठ रहे थे। टीना और प्रदीप की मुलाकात पहली बार कोरोना महामारी के दौरान तब हुई थी, जब दोनों को आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी आपूर्ति का काम सौंपा गया था। प्रदीप ने पहले पर का इजहार किया था और टीना ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया था। 
 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार