
ट्रेंडिंग डेस्क : इन दिनों राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी और सोशल मीडिया सेंसेशन टीना डाबी (Tina Dabi) की शादी चर्चा में हैं और उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने अपने हस्बैंड के साथ अपनी फोटो शेयर की जिसमें वह मेहरून कलर का लहंगा पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही है और उनके हस्बैंड भी उन्हें मैच करते हुए मेहरून कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं आईएएस टीना डाबी की शादी की यह फोटो...
शनिवार को आईएएस टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटो में टीना मेहरून कलर का लहंगा पहने और बालों में जुड़ा बनाएं बेहद ही खूबसूरत लग रही है। अपने पति का हाथ थामें वह अपनी रिसेप्शन पार्टी में एंट्री कर रही हैं। उनके हस्बैंड भी उन्हें मैच करते हुए मेहरून कलर की शेरवानी पहने हुए हैं। साथ ही उन्होंने मेहरून कलर का एक स्टॉल भी कैरा किया हुआ है।
इसके साथ ही टीना डाबी ने अपनी इंगेजमेंट की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो गुलाबी रंग का शरारा और कुर्ता पहने नजर आ रही है और प्रवीण ने ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट पहनी है। टीना इस तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने शुक्रवार को जयपुर में डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी। प्रदीप गावंडे भी एक सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। डॉ गावंडे राजस्थान की राजधानी में पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक के पद पर तैनात हैं। वहीं, टीना डाबी राजस्थान सरकार की संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं। टीना की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान से शादी की थी। लेकिन अगस्त 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
यह भी पढ़ें- दु्ल्हन बनने से पहले IAS टीना डाबी ने कही दिल छू जाने वाली बात, जो हर लड़की के लिए होती है खास
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News