
लखनऊ. कोविड-19 की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के 3.3 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, लगातार तीसरे दिन दो हजार से भी ज्यादा मौतें हुईं। कोरोना महामारी के इस दौर में डॉक्टरों से मिल पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में आईएमए लखनऊ (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ) ने कुछ डॉक्टर्स के नंबर जारी किए हैं। आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि इन नंबर्स पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं। ये डॉक्टर्स कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने का काम करेंगे।
डॉक्टरों का पैनल और नंबर
डॉ. मनोज गोविला- 9415023444
डॉ. श्वेता श्रीवास्तव- 8953004200
डॉ. प्राशु अग्रववाल- 9455553227
डॉ. सुधा राव- 6354925440
डॉ. विनोद तिवारी- 9415022002
डॉ. आशुतोष शर्मा- 8418930911
डॉ. नजीम अहमद शेख- 9616633000
डॉ. प्रज्ञा खन्ना- 7311148300
डॉ. शाश्वस्त विद्याधर- 9532993071
डॉ. अंकित कटियार- 8808901755
डॉ. मोहित भूसन- 9670966888
डॉ. यशपाल सिंह- 8601260267
डॉ. प्रांजल अग्रवाल- 9415023972
डॉ. पीके गुप्ता- 9415541789
लखनऊ नगर निगम में भी जारी किए नंबर
इसके अलावा लखनऊ नगर निगम ने भी कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। नगर निगम (LMC) की ओर से तीन नंबर जारी किए गए हैं। डॉक्टर्स से परामर्श के लिए 6389300137, 0522-4523000 और 0522-2610145 डायल करें। इन नंबर्स पर आपको हॉस्पिटल में भर्ती कराने से आइसोलेशन तक की सुविधा दी जाती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, योग-IPL मैच देखने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं
कोरोना: नर्स ने मरीज को छूने से किया मना...तो खुद ही अपनों का इलाज करने लगे परिजन
कोरोना: मरीजों की जान बचाने के लिए यहां शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर
वेंटिलेटर पर शख्स के मुंह में लगी ऑक्सीजन फिर भी तंबाकू मलते नजर आया
कोरोना से बचने इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, संक्रमण का एक भी केस नहीं आया
संकट के समय फ्री में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं ये बिजनेसमैन