- Home
- Viral
- कोरोना से बचने के लिए इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, आज तक संक्रमण का एक भी केस नहीं आया
कोरोना से बचने के लिए इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, आज तक संक्रमण का एक भी केस नहीं आया
एक तरफ कोरोना के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों से 3 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं और लगातार पांचवे दिन दो हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान से खबर आ रही है कि वहां के एक गांव में कोरोना काल के 13 महीने में एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं। ऐसे में कोविड से बचने के लिए गांव द्वारा किए गए सभी जतन के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

13 महीने में नहीं आए एक भी कोरोना के केस
राजस्थान के सीकर जिले की खंडेला के सुखपुरा गांव में 13 महीने में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। पिछले साल से यहां के लोगों ने गांव को सुरक्षित रखा है।
3000 की आबादी वाला है गांव
राजस्थान के अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में बसा कोरोना मुक्त गांव करीब 3000 की आबादी वाला है। इसे लेकर ग्रामीण वालों का कहना है कि पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान गांव वालों ने प्रशासन के साथ मिलकर रास्तों में बैरिकेडिंग की थी और आने जाने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी थी।
गांव के बाहर बनाया आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर
गांव वालों ने बाहर से आने वालों के लिए आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर बना दिए थे। वहां आने वाले सभी लोगों के लिए खाने-पीने का सारा प्रबंध किया गया था। इसके अलावा साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा गया था। इस दौरान छोटी से छोटी बातों का विशेष ख्याल रखा गया था। इसकी वजह से गांव अब तक पूरी तरह से सुरक्षित है।
गांव वालों ने प्रशासन के साथ किया सहयोग
वहीं, गांव के विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना काल के दौरान गांव वालों ने प्रशासन के साथ अच्छा सहयोग किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नियमों का सख्ती से पालन किया और इसकी वजह से ही वो सभी सुरक्षित हैं।
गांव वालों ने रास्तों पर रखी पैनी निगाह
इतना ही नहीं गांव वालों ने गांव की ओर आने वाले रास्तों पर पैनी निगाह रखी। प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों की सूचना समय पर प्रशासन को उपलब्ध करवाई गई। नियमित रूप से लोग अपनी जांच करवाते रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल
पिछले एक साल से कोरोना वायरस को लेकर सभी की ओर से सावधानियां बरती जा रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने तक का पूरा ख्याल रखा गया।
गांव ने पेश की मिसाल
कोरोना को लेकर बरती गई सावधानियों का नतीजा ये हुआ है कि गांव सुरक्षित रहकर मिसाल पेश कर रहा है। वहीं, राजस्थान के अन्य जिलों में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है. मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News