पहली बार एनाकोंडा ने दिया अजीब से बच्चे को जन्म, चिड़ियाघर प्रशासन सीएम को भेजा फोटो और वीडियो

Published : Jul 08, 2022, 07:04 AM IST
पहली बार एनाकोंडा ने दिया अजीब से बच्चे को जन्म, चिड़ियाघर प्रशासन सीएम को भेजा फोटो और वीडियो

सार

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नंदनकानन चिड़ियाघर में एक मादा एनाकोंडा ने बेबी एनाकोंडा को जन्म दिया है। चिड़ियाघर प्रशासन ने बच्चे की फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, चिड़ियाघर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। 

नई दिल्ली। सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है और फिर अगर बात एनाकोंडा की हो, तो डर के बारे में कहना ही क्या। मगर इस बार बात डर की नहीं प्यार और अजूबे की हो रही। दरअसल, भारत में पहली बार किसी एनाकोंडा ने ऐसे बच्चे का जन्म दिया है, जिसका रंग पीला है। इस बच्चे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 

एनाकोंडा का पीले रंग का यह अद्भुत बच्चा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में जन्मा है। हालांकि, इसके जन्म को लेकर तारीख और समय स्पष्ट नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका जन्म 5 जुलाई दिन मंगलवार को बताया जा रहा है, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका जन्म बुधवार, 6 जुलाई बताया जा रहा है। 

 

 

प्रशासन ने चिड़ियाघर के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा 
हालांकि, नंदनकानन चिड़ियाघर प्रशासन ने बच्चे और मां की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की है। हालांकि, यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। फोटो और वीडियो बुधवार देर शाम, 6 जुलाई को शेयर किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि एनाकोंडा ने चिड़ियाघर के इतिहास में पहली बार पीले रंग के बेबी एनाकोंडा को जन्म दिया है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि बच्चे की मां और दूसरी फीमेल एनाकोंडा पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, बच्चे को गर्म वातावरण और ह्यूमेडिटी यानी नमी से बचाने के लिए अलग संरक्षित और वातानुकूलित कमरे में रखा गया है। इसका वातावरण नियंत्रित रखा जा रहा है, जिससे बच्चे को कोई परेशानी नहीं हो। 

 

 

मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे डॉक्टर 
चिड़ियाघर प्रशासन ने इस बेबी एनाकोंडा की फोटो और वीडियो कुछ खास लोगों के साथ-साथ सीएम ऑफिस को भी भेजी है। चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से जो महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, वह यह कि ऐसा पहली  बार हुआ है,, जब एनाकोंडा ने पीले रंग के बेबी एनाकोंडा को जन्म दिया है। प्रशासन ने यह भी बताया है कि मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर डॉक्टर नजर रख रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स ने इस फोटो और वीडियो पर हैरानी जताते हुए लिखा, उन्हें नहीं पता था कि इस चिड़ियाघर में एनाकोंडा भी रखे गए हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल