Independence Day 2024 : लंदन में गूंजा 'जय हो', पाकिस्तानियों ने फहराए झंडे

लंदन में स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान भारतीयों ने गर्व से तिरंगा लहराया और गीत-संगीत से माहौल बनाया। इस खास मौके पर कुछ पाकिस्तानी भी अपने देश का झंडा लेकर मौजूद थे।

Rupesh Sahu | Published : Aug 15, 2024 9:40 AM IST / Updated: Aug 15 2024, 03:30 PM IST

वायरल डेस्क, Independence Day 2024 celebration in london singer vish performance । भारत सहित पूरी दुनिया में बड़ी ही धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। लंदन की सड़कों पर इस दिन बेहद खास नजारा दिखा । एक सिंगर हाथ में गिटार लेकर जय हो गाने गा रहा था, चारों तरफ हिंदुस्तान की आवाम हाथों में तिरंगा झंडा लेकर झूम रही थी। भारत की आजादी के इस जश्न में कुछ पाकिस्तानी लोग भी शामिल थे। इस दौरान एक अजीब सा नजारा दिखा, भारतीयों के इस जश्न के बीच कुछ पाकिस्तानी लोग भी मौजूद थे, जो अपने देश का झंड़ा फहरा रहे थे।

लंदन में दिखी भारतीयों की  देशभक्ति 

Latest Videos

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंदन की सड़कों पर भारतीय पूरे गर्व से अपना राष्ट्रीय झंडा लहरा रहे थे। एक वायरल क्लिप में, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर विश लंदन की एक सड़क पर परफॉर्म करते दिखे। वहीं भीड़ भी उनका साथ देते हुए इस गाने को रिपीट कर रही है। इस दौरान पाकिस्तानी समर्थक भी मौजूद थे, जो अपने देश का झंड़ा यहां फहरा रहे थे। हालांकि दोनों देशों के लोग पूरी- शांति और सौहार्द से अपने-अपने देश की आजादी का जश्न मना रहे थे।  

 

 


विश ने एआर रहमान के गाने पर मां तुझे सलााम पर जोरदार प्रस्तुति दी। इस दौरान लोगों ने सिंगर के साथ मिलकर माहौल में गरमाहट ला दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं ।

 



सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर ने लंदन की सड़कों पर तेरी मिट्टी गाने पर भी परफॉर्म किया । उनके इस गाने पर तो जैसे लोगों का दिल ही आ गया । सभी ने ना केवल सिंगर का साथ दिया, बल्कि पूरे जोश के साथ भारत माता की जय के उद्घोष को चरितार्थ किया। 

 

 

ये भी पढ़ें - 

Independence Day 2024 : अमेरिका ने किया ऐसा काम, Viral हो रहा ये Video

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी