फ्लोरिडा के स्टेडियम में 7 अगस्त को दो बार दिल जीता गया.. Men in Blue इंडियन टीम की जीत, दूसरा Oo Antava Song

बीते 7 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की श्रंखला भारतीय टीम द्वारा 88 रन से जीतने के बाद स्टेडियम में दर्शक काफी खुश थे। कुछ दर्शकों ने पुष्पा मूवी के गाने पर डांस कर स्टेडियम में धूम मचा दिया, जो अब वायरल हो रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। बीते 7 अगस्त को टीम इंडिया ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवॉर्ड पार्क और ब्रोवॉर्ड काउंटी स्टेडियम में पांचवें टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा इस मैच को जीतने के बाद प्रशंसकों में खुशी का माहौल था। सबने अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार किया। मगर कुछ प्रशंसकों ने सामंथा के मशहूर गाने ओ अंतावा गाने पर डांस कर लोगों का दिल जीत लिया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बता दें कि स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन इन ब्लू यानी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 88 रन से शिकस्त दी थी और इसके साथ ही पांच मैंचों की यह श्रंखला 4-1 से जीत ली थी। जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद कुछ प्रशंसक इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने मशहूर फिल्म पुष्पा के एक गाने ओ अंतावा की धुन पर जमकर और शानदार डांस किया, जिसे काफी पसंद कियाा जा रहा है। 

Latest Videos

 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी एक यूजर ने इसे पोस्ट किया है। इसमें स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक स्टैंड सामंथा रूथ प्रभु के गाने ओ अंतवा की धुन पर थिरकते देखे जा सकते हैं। फैंस के इस रिएक्शन की बहुत से लोगों ने तारीफ की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशंसक पूरे जोश के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। डांस का यह वीडियो इतना शानदार है कि हमे यकीन है, इससे सुनने के बाद आप में से भी कई लोग इस धुन पर थिरकना चाहेंगे। 

पुष्पा फिल्म के डायलॉग, अदाकारी और गाने सब कुछ बहुत मशहूर हुए 
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ओ अंतवा गीत सेंट्रल ब्रोवॉर्ड और ब्रोवॉर्ड काउंटी स्टेडियम लॉडरहिल, फ्लोरिडा में। पुष्पा फिल्म, इसके डायलॉग, अदाकारी और गाने सब कुछ बहुत मशहूर हुए और आज भी जब तब कई जगह अलग-अलग मौकों पर अपने-अपने तरीके से लोग इसका इस्तेमाल करते रहते हैं। वहीं, फ्लोरिडा में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की श्रंखला को 4-1 से जीत लिया था।

हटके में खबरें और भी हैं..

Paytm के CEO विजयशेखर शर्मा ने कक्षा 10 में लिखी थी कविता, ट्विटर पर पोस्ट किया तो लोगों से मिले ऐसे रिएक्शन 

गुब्बारा बेचने वाले बच्चे और कुत्ते के बीच प्यार वाला वीडियो देखिए.. आप मुस्कुराएंगे और शायद रोएं भी 

ये नर्क की बिल्ली नहीं.. उससे भी बुरी चीज है, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो देखिए सब समझ जाएंगे 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts