भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?

Published : Dec 04, 2025, 10:00 PM ISTUpdated : Dec 04, 2025, 10:36 PM IST
viral football video symbolic picture

सार

लोकल ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में एक प्लेयर ने हवा में मिले पास को रोनाल्डो स्टाइल में गोल पोस्ट में शानदार शूट किया। उसके मूव से प्रभावित फैंस ने “बिहारी रोनाल्डो” और “इंडियन रोनाल्डो” कहना शुरू कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Cristiano Ronaldo style shot​: भारत में क्रिकेट को भगवान माना जाता है। गली कूचे के बच्चे बचपन से बैट-बॉल लेकर मैदान में दिनभर खेलते दिखते हैं। यही वजह है कि देश में क्रिकेट के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज खड़ी है, लेकिन दूसरे खेलों के लिए स्पोर्टस क्लब को, स्कूलों को प्लेयर्स नहीं मिलते हैं। टेनिस, फुटबॉल, हॉकी स्विमिंग के लिए बहुत जद्दोजहद करके खिलाड़ियों को तलाशना पड़ता है। यही वजह है कि इस स्पोर्टस के लिए कोचिंग, एक्सपर्ट भी नहीं मिलते हैं। बावजूद इसके जो युवक इन खेलों के लिए जुनूनी हैं, वो अपनी मंजिलें तलाश लेते हैं। यहां जो वीडियो हम शेयर कर रहे हैं, उसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि इतने अभाव के बीच भी फुटबॉल जैसे खेल में इतने शानदार खिलाड़ी भारत में पनप रहे हैं।

क्या आपने देखा है रोनाल्डो की तर्ज पर खेलने वाला बिहारी खिलाड़ी

रैडिट पर शेयर किए वीडियो में एक लोकल ग्राउंड पर हो रहे फुटबाल मैच को देखा जा सकता है। इसमें खिलाड़ी उच्चस्तरीय खेल दिखा रहे हैं। यहां के प्लेयर आधुनिक समय के दांवपेंच दिखा रहे हैं। एक दसरे को छकाने का स्टाइल देखकर आपको ये मैच अर्जेन्टीना और ब्राजील जैसे देशों के बीच का मैच नजर आ रहा है। ज्यादातर प्लेयर टॉप क्लास फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं। वहीं एक टीम के खिलाड़ी हवा में मिले पास को उछलते हुए ठीक वैसे ही गोल पोस्ट में शूट किया जैसा रोनाल्डो ने किया था। अब इस प्लेयर को बिहारी रोनाल्डो बताया जा रहा है।

भारत के गांव-कस्बों में भरा पड़ा टेलेंट

भारत में फुटबॉल में ऐसे कई टैलेंट मौजूद है। लोकल टूर्नामेंटों में ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी नज़र आ जाते हैं। अब सोशल मीडिया के जरिए ये खिलाड़ी अब सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके छोटे कस्बों, गांवों में टेलेंटेड प्लेयर मौजूद हैं, जिनके पास बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं है,उनके खेल में जुनून और मेहनत की कमी नहीं होती। अब इंटरनेट ने इन टैलेंट्स को दुनिया के सामने लाने का नई राह दिया है।

बिहारी खिलाड़ी का रोनाल्डो स्टाइल का ये वीडियो हुआ वायरल-
 


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी
अहान पांडे से लेकर Dharmendra तक, Google में ये 26 टॉपिक हुए सबसे ज्यादा सर्च