40 सेकंड के वीडियो ने कर दिया Canada का कबाड़ा? भारतीय ने खोल दी पोल

Published : Dec 01, 2025, 05:42 PM IST
Canada

सार

कनाडा में भारतीय हर्ष ने बर्फबारी के बाद कीचड़ भरी सड़कों का वीडियो शेयर किया। भारत से तुलना कर कहा- यहां भी हालत खराब, भारत सबसे अच्छा। वीडियो वायरल, नेटिजन्स ने सराहा।

Indian In Canada Exposes Muddy Roads: कनाडा में रहने वाले एक भारतीय शख्स ने कनाडा का असली हाल दिखा दिया है। यहां की सड़कों की हालत तो भारत से भी गई गुजरी है। एक इंडियन इंफ्लुएंसर ने हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कनाडा की एक सड़क की गंदी और कीचड़ भरी हालत को कैद करने वाला एक वीडियो शेयर किया है।

हर्ष नाम के इस युवक ने इंस्टाग्राम पर यह क्लिप पोस्ट की और इसका इस्तेमाल पश्चिमी देशों में बुनियादी ढांचे के बेहतरीन रखरखाव की आम धारणा और सर्दियों में देखी गई रियलिटी के बीच अंतर बताने के लिए किया। इस मुद्दे ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है।

इंफ्लुएंसर ने कनाडा का बताया सबसे बेकार,  इंडिया को बताया बेस्ट

नई क्लिप में, हर्ष नाम का युवक सड़क पर बर्फबारी को रिकॉर्ड कर रहे हैं। मोटी बर्फ के पिघलने के बाद रोड कीचड़ से अटी पड़ी है। गाड़ियां फिसलन भरी सतह पर रेंगते हुए चल रही हैं। हर्ष ने कहा, "लोग अक्सर कहते हैं कि भारत में बारिश होने पर सड़कें बहुत खराब हो जाती हैं, लेकिन कनाडा को देखिए, यहां भी यही होता है। जब भी बर्फबारी होती है, हर जगह यही हाल होता है। यही हकीकत है। भारत सबसे अच्छा है।"

क्लिप पर एक टेक्स्टइसे "real truth" बताता है, जो साउथ कंट्री के बारे में ट्रेंड कॉन्सेप्ट का खुलासा करता है। वहीं कड़ाके की ठंड के दौरान यहां के निवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों को भी क्लियर करता है।

क्लिप को मिला सपोर्ट

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ आई हैं। कई दर्शकों ने हर्ष की इस सीधी-सादी तुलना की सराहना की है। एक यूज़र ने लिखा, "आप सच्चे भारतीय हैं भाई", जबकि दूसरे ने लिखा, "आपने अनकहा सच कह दिया"। एक तीसरे दर्शक ने उनकी ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए टिप्पणी की, "मैं आपकी बात की सराहना करता हूं।"

कनाडा की सड़कों पर भारी गंदगी और कीचड़- 

 



नोट-

यह रिपोर्ट सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर की है,,,उसी कंटेंट पर ये न्यूज बेस्ड है। एशियानेट ऐसा कोई दावा नहीं करता है।

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़