गजब! पत्नी के लिए सोना खरीदने गया था, जीत लिया 8 करोड़ का इनाम

Published : Nov 30, 2024, 02:11 PM IST
गजब! पत्नी के लिए सोना खरीदने गया था, जीत लिया 8 करोड़ का इनाम

सार

तीन महीने पहले अपनी पत्नी के लिए सोना खरीदने गए भारतीय मूल के प्रोजेक्ट इंजीनियर बालासुब्रमण्यन चिदंबरम की ज़िंदगी बदल गई।

लॉटरी लगने का सपना कौन नहीं देखता? कुछ लोगों को अचानक ही लॉटरी लग जाती है और लाखों-करोड़ों रुपये मिल जाते हैं। वहीं कुछ लोग सालों तक लॉटरी खरीदते रहते हैं, फिर भी कुछ नहीं मिलता। ऐसा ही नसीब होता है लकी ड्रॉ का भी। खैर, सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को करोड़ों रुपये जीतने का सौभाग्य मिला।

तीन महीने पहले अपनी पत्नी के लिए सोना खरीदने गए भारतीय मूल के प्रोजेक्ट इंजीनियर बालासुब्रमण्यन चिदंबरम की ज़िंदगी बदल गई। मुस्तफा ज्वैलरी द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ में बालासुब्रमण्यन चिदंबरम को एक मिलियन अमेरिकी डॉलर (8 करोड़ रुपये से अधिक) का इनाम मिला।

एशिया वन के अनुसार, स्टोर के वार्षिक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था। 24 नवंबर, रविवार को टेसेनसोन के सिविल सर्विस क्लब में लकी ड्रॉ हुआ। स्टोर में कम से कम 15,650 रुपये खर्च करने वाले किसी भी व्यक्ति को लकी ड्रॉ में भाग लेने का मौका था। चिदंबरम ने तीन महीने पहले अपनी पत्नी के लिए 6,000 सिंगापुर डॉलर (लगभग 3.79 लाख रुपये) का सोना खरीदा था।

चिदंबरम ने लकी ड्रॉ में भाग तो लिया, लेकिन उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इनाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। यह खबर उन्हें उनके पिता की चौथी पुण्यतिथि पर मिली।

बहरहाल, अचानक मिले करोड़ों रुपयों ने चिदंबरम की ज़िंदगी बदल दी है। उन्होंने कहा कि पत्नी के लिए सोना खरीदने जाना अच्छा ही रहा।

PREV

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!