
वायरल न्यूज, drunk man fights bull viral video । शराब भले ही लीवर कमजोर कर देती हो, शरीर के लिए नेगेटिव असर डालती हो, लेकिन जब तक आदमी नशे में होता है, वो खुद को बब्बर शेर समझता है। अचानक से उसमें फुर्ती लौट आती है। वो ऐसे काम कर जाता है, जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल होता है। शराबियों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिसमें वे कुछ साहसी काम करते दिख जाते हैं। हालांकि जब नशा उतरता है तो उन्हें खुद यकीन नहीं होता कि वे ऐसा भी कर सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दारूखोर ने अपने से कई गुना वजनी सांड से उलझ गया, शायद सांड को भी इसके इरादों के बारे में अंदाजा नहीं होगा, लेकिन दारूखोर ने जो किया उसे देखकर लोगों के होश ही उड़ गए।
sersingh2138 इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुबला-पतला शख्स एक बेहद ताकतवर सांड के सामने आ जाता है, देखते ही देखते बाहुबली 2 फिल्म में भल्लाल देव स्टाइल में सांड को दोनों सींगों को पकड़ लेता है। इसके बाद दोनों की जोर आजमाइश शुरु हो जाती है। अब सांड भी थोड़ा तैश में आ जाता है, वो शराबी से अपनी पकड़ को छुड़ाने की कोशिश करता है। लेकिन ये शख्स तो जैसे ठानकर आय़ा था कि वो आज सांड को हराकर ही मानेगा । इसके बाद जो होता है उसपर तो यकीन करना भी मुश्किल है, दरअसल ये शख्स अब सांड को चारों खाने चित्त कर देता है। भारी- भरकम सांड पल भर में धूल चांटने लगता है। इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन दिया है- 70 रुपए खर्च करने के बाद की ताकत...।
70 रुपए ने कर दिया कमाल
नेटीजन्स ने इस वीडियो को हाथों-हाथ लिया है, इस यूजर ने इस पर कहा- भाई ये 70 रुपए का कमाल है। दूसरे ने कहा- भल्लाल देव का काका का लड़का ज़ल्लाल देव ....तीसरे ने कहा महुआ दारू वाला लाइक करें ₹70 बोतल वाले...वहीं एक अन्य ने कॉमेन्ट किया- गुरु, इसको युद्द में ले चलो...तभी ये युद्ध टलेगा।
ये भी पढ़ें-
जयमाला में ही हो गई दूल्हा-दुल्हन के बीच उठापटक,हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News