यशवंतपुर रेलवे विभाग के एक टीटीई ने एक यात्री से हिंदी में बात करने के लिए मजबूर किया और 'हिंदी नहीं आती तो आप अनपढ़ हैं' कहकर आलोचना की। कन्नड़ लोगों ने इस हिंदी थोपने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।
बेंगलुरु: कर्नाटक में कन्नड़ और कन्नड़ भाषा का विरोध करने और हिंदी थोपने में एक कदम आगे बढ़ते हुए, यशवंतपुर रेलवे विभाग के एक ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (टीटीई) ने हिंदी न जानने वालों को अनपढ़ कहकर कन्नड़ लोगों की आलोचना की है।
पिछले एक साल से हिंदी विरोधी गतिविधियां बढ़ी हैं। उत्तर भारत से काम की तलाश में बेंगलुरु आकर कन्नड़ लोगों को हिंदी सीखने के लिए कहने और हिंदी थोपने का विरोध करने वालों की संख्या बढ़ी है। अब, कन्नड़ भाषा का विरोध करने और हिंदी थोपने में सबसे आगे, यशवंतपुर रेलवे विभाग के एक ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (टीटीई) ने हिंदी न जानने वालों को अनपढ़ कहकर उनकी आलोचना की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साथ ही, वीडियो के पोस्ट में लिखा है कि अगर हिंदी नहीं आती है तो आप एजुकेटेड नहीं हैं।
यशवंतपुर दादर एक्सप्रेस ट्रेन में एक ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर ने एक यात्री से 'आप हिंदी बोलो' कहकर हिंदी थोपने की कोशिश की।
इसका विरोध करते हुए कन्नड़ यात्री ने कहा, 'इंडियन रेलवे में हिंदी अनिवार्य है, यह कहते हुए टीटीई हिंदी बोलने के लिए कह रहे हैं। तुम्हें किसने कहा..? क्या ट्रेन में सबको हिंदी बोलनी चाहिए?'
तब टीटीई ने कहा, 'यहाँ कन्नड़ भी अनिवार्य नहीं है।'
यात्री ने कहा, 'हाँ, कन्नड़ अनिवार्य नहीं है। लेकिन क्या हिंदी राष्ट्रभाषा है? क्या हिंदी बोलना अनिवार्य है?' और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
टीटीई ने कहा, 'हाँ, मैं कहता हूँ। जो करना है कर लो।' और उदासीनता से पेश आया।
यात्री ने कहा, 'तुम कर्नाटक में नौकरी करने आए हो। कन्नड़ बोलो गुरु।'
टीटीई ने हाथ हिलाते हुए कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं होगा.. हिंदी अनिवार्य है, ट्रेन में कन्नड़ अनिवार्य नहीं है। मैं ट्रेन में काम करता हूँ।'
यात्री ने कहा, 'तुम कर्नाटक में हो, कन्नड़ बोलो, तो टीटीई ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। तो तुम्हें हिंदी बोलने के लिए कौन कह रहा है? यह कर्नाटक है, कन्नड़ बोलो। अगर तुम्हें हिंदी बोलनी है तो अपने राज्य में जाकर बोलो।'
टीटीई ने कहा, 'यह तुम्हारा कर्नाटक नहीं है.. यह इंडिया है.. इंडिया' मेरे सामने तुम मत बोलो, जो चाहिए चिल्लाओ मत। यहाँ से चले जाओ। तुम बिना किसी अनुमति के वीडियो बना रहे हो, इसके लिए मैं शिकायत करूँगा।'