'हिंदी नहीं आती तो एजुकेटेड नहीं', ट्रेन में TTE ने पैसेंजर को किया मजबूर-Video

यशवंतपुर रेलवे विभाग के एक टीटीई ने एक यात्री से हिंदी में बात करने के लिए मजबूर किया और 'हिंदी नहीं आती तो आप अनपढ़ हैं' कहकर आलोचना की। कन्नड़ लोगों ने इस हिंदी थोपने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2024 12:08 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में कन्नड़ और कन्नड़ भाषा का विरोध करने और हिंदी थोपने में एक कदम आगे बढ़ते हुए, यशवंतपुर रेलवे विभाग के एक ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (टीटीई) ने हिंदी न जानने वालों को अनपढ़ कहकर कन्नड़ लोगों की आलोचना की है।

पिछले एक साल से हिंदी विरोधी गतिविधियां बढ़ी हैं। उत्तर भारत से काम की तलाश में बेंगलुरु आकर कन्नड़ लोगों को हिंदी सीखने के लिए कहने और हिंदी थोपने का विरोध करने वालों की संख्या बढ़ी है। अब, कन्नड़ भाषा का विरोध करने और हिंदी थोपने में सबसे आगे, यशवंतपुर रेलवे विभाग के एक ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (टीटीई) ने हिंदी न जानने वालों को अनपढ़ कहकर उनकी आलोचना की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साथ ही, वीडियो के पोस्ट में लिखा है कि अगर हिंदी नहीं आती है तो आप एजुकेटेड नहीं हैं।

Latest Videos

 

यशवंतपुर दादर एक्सप्रेस ट्रेन में एक ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर ने एक यात्री से 'आप हिंदी बोलो' कहकर हिंदी थोपने की कोशिश की।
इसका विरोध करते हुए कन्नड़ यात्री ने कहा, 'इंडियन रेलवे में हिंदी अनिवार्य है, यह कहते हुए टीटीई हिंदी बोलने के लिए कह रहे हैं। तुम्हें किसने कहा..? क्या ट्रेन में सबको हिंदी बोलनी चाहिए?'
तब टीटीई ने कहा, 'यहाँ कन्नड़ भी अनिवार्य नहीं है।'
यात्री ने कहा, 'हाँ, कन्नड़ अनिवार्य नहीं है। लेकिन क्या हिंदी राष्ट्रभाषा है? क्या हिंदी बोलना अनिवार्य है?' और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
टीटीई ने कहा, 'हाँ, मैं कहता हूँ। जो करना है कर लो।' और उदासीनता से पेश आया।
यात्री ने कहा, 'तुम कर्नाटक में नौकरी करने आए हो। कन्नड़ बोलो गुरु।'
टीटीई ने हाथ हिलाते हुए कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं होगा.. हिंदी अनिवार्य है, ट्रेन में कन्नड़ अनिवार्य नहीं है। मैं ट्रेन में काम करता हूँ।'

 

 

यात्री ने कहा, 'तुम कर्नाटक में हो, कन्नड़ बोलो, तो टीटीई ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। तो तुम्हें हिंदी बोलने के लिए कौन कह रहा है? यह कर्नाटक है, कन्नड़ बोलो। अगर तुम्हें हिंदी बोलनी है तो अपने राज्य में जाकर बोलो।'
टीटीई ने कहा, 'यह तुम्हारा कर्नाटक नहीं है.. यह इंडिया है.. इंडिया' मेरे सामने तुम मत बोलो, जो चाहिए चिल्लाओ मत। यहाँ से चले जाओ। तुम बिना किसी अनुमति के वीडियो बना रहे हो, इसके लिए मैं शिकायत करूँगा।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, फिर कैसे हुई मौत?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story