महिला SI ने थाने में किया मुजरा ? यूजर बोला- मेडम प्लीज अरेस्ट मी

Published : Sep 30, 2024, 05:29 PM ISTUpdated : Sep 30, 2024, 06:04 PM IST
police uniform girl

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पुलिस यूनिफॉर्म में डांस कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की किसी चौकी में है और उसके डांस मूव्स किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।

वायरल न्यूज । सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए यूथ जनरेशन एकदम क्रेजी हो गई है। डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर हर तरह के हजारों- लाखों वीडियो सेयर किए जा रहे हैं। अब हर तरह के प्रोफेशनल अपनी हॉबी को इंस्टा रील पर शेयर करके सुर्खियां बटोरते हैं। पुलिस महकमे के एम्प्लाई से डिग्निटी की उम्मीद की जाती है, लेकिन डांस उसकी हॉबी है तो फिर किसी को कैसे रोका जाए। हाल ही में पुलिस यूनिफॉर्म में एक लड़की की डांस वीडियो वायरल हो रहा है, लोकेशन किसी चौकी की लग रही है। लेकिन अदाएं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।

महिला पुलिसकर्मी ने मुगले -ए- आजम  की कव्वाली पर किया डांस

@shiya_thakur_si इंस्टा अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जो पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। वो किसी चौकी ये पुलिस स्टेशन की लोकेशन पर फिल्म मुगल-ए-आजम का सॉन्ग ‘किसी दिन मुस्कुरा कर ये नजारा हम भी देखेंगे’ पर खूबसूरत अंदाज में डांस करती दिख रही है। इस लड़की ने मोबाइल को कुर्सी पर रखकर वीडियो शूट किया है। जहां से कमर की लचक साफ दिखाई देती है। डांस को अच्छी तरह परफॉर्म किया गया है। इसे रिवाइंड करके देखा जा सकता है। पुलिस की ड्रेस में इस महिला का डांस वायरल हो रहा है। हालांकि एशियानेट इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये महिला को ऑफीशियल पुलिसकर्मी है।

 

जेल जाने के लिए तैयार नेटीजन्स  

@shiya_thakur_si अकाउंट पर शेयर वीडियो अब वायरल हो चुका है। 57 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं मजेदार कॉमेन्ट की तो भरमार है। एक शख्स ने लिखा- मेडम आपकी जेल में आने के लिए कौन सा जुर्म करना होगा। दूसरे ने लिखा - कोई एसपी साहब को टैग करो। तीसरे और चौथे ने लिखा- मेरा देश बदल रहा है, मेडम प्लीज मुझे अरेस्ट करो।

ये भी पढ़ें -

कुत्ते ने कैंसिल कराई शादी ! किया ऐसा कांड देखते रह गए दूल्हा-दुल्हन,Watch Video

 

PREV

Recommended Stories

मंगलसूत्र पहनते ही ऑफिस के काम में जुट गई दुल्हन, हनीमून पर की 3 घंटे मीटिंग
दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video