ओह भाई! अब कुत्ता बना ड्राइवर,चलाई ऐसी बाइक की प्रोफेशनल रह गए हैरान,Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता बाइक चलाते हुए दिख रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता कैसे बाइक को कंट्रोल कर रहा है और लोग उसे देखकर हैरान हैं।

वायरल न्यूज, viral video dog riding bike । इंसान के साथ रहते उसके पालतू जानवर भी वैसी ही आदतें सीख जाते हैं। ऐसे हालातों में यदि उन्हें ट्रेंड किया जाए तो वो ड्राइविंग जैसा जटिल काम भी बेहद आसानी से कर जाते हैं। वहीं प्रेक्टिस किसी भी प्राणी को परफेक्ट बना सकती है। अब हम आपसे कहें कि क्या कोई कुत्ता बाइक राइडिंग कर सकता है क्या, आपका जवाब यकीनन नहीं में होगा । लेकिन आपको इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे।

कुत्ते ने मालिक को लेकर दौड़ाई बाइक

Latest Videos

bihari.broo इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को किसी कार में बैठे किसी शख्स ने शूट किया है। इसमें एक बाइक पर दो लोग बैठे हुए हैं। वहीं फ्रंट सीट पर एक डॉग बैठकर बाइक का हैंडल कंट्रोल कर रहा है। काफी दूर तक ये कुत्ता ही बाइक को चलाता दिख रहा है। वहीं कार से वीडियो बनाया जा रहा है । बाइक सवारों की जैसी ही नजर कैमरे पर पड़ती है वो उन्हें देखकर स्माइल देते हैं। दो लोगों के अचानक कार की तरफ देखने से बाइक थोड़ा जगमगाती है, जिसे ये डॉगी कंट्रोल कर लेता है। वहीं हेलमेट पहना शख्स कार सवारों को कुत्ते के बारे में इशारा करके उसकी ड्राइविंग की स्पेशलिटी के बारे में बताया है। 

 

कुत्ते की राइड को पापा की पर की ड्राइविग से बताया बेहतर

bihari.broo इंस्टा पर शेयर किए गए वीडियो पर नेटीजन्स ने आश्चर्य जताया है। कई यूजर ने इस डॉगी की राइड को लड़कियों की ड्राइविंग से बेहतर बताया है। एक अन्य शख्स वीडियो पर बेहद सरप्राइज है, उसने कहा- क्या ये वाकई में संभव है। ये फन के लिए ठीक है लेकिन इस तरह जानवरों के द्वारा सड़कों पर गाड़ी दौड़ाना बिल्कुल सेफ नहीं है। 

ये भी पढ़ें- 
कुत्ते ने कैंसिल कराई शादी ! किया ऐसा कांड देखते रह गए दूल्हा-दुल्हन,Watch Video

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025