Karvachauth पर पति पर Horse Rider की तरह सवार हुई पत्नी, देखें Viral Video

करवाचौथ पर एक महिला द्वारा अपने पति को 'घोड़ा' बनाकर सवारी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला चलनी से चांद देखने के लिए अपने पति की पीठ पर सवार दिख रही है। ये वीडियो  लोगों को हैरान कर रहा है।

वायरल न्यूज, wife rides husband see moon on karvachauth । करवाचौथ हिंदू- सिख महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व होता है, जहां वे पूरे दिन भर निर्जला व्रत रखकर अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हैं। ये वो दिन होता है जब महिलाएं चलनी से चंद्रमा फिर पति को देखकर उनके हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं। भारत में करवाचौथ बेहद अहम त्यौहार है, इससे पति-पत्नी के इमोशन जुड़े होते हैं। इसकी तमाम परंपराएं बेहद पवित्र होती हैं, पत्नी इस दिन पति के चरण स्पर्श करती हैं। वे ऐसा कोई काम नहीं करती जिससे पति का तनिक भी अपमान हो। हालांकि वायरल वीडियो देखकर आप चौंक सकते हैं, इसमें एक महिला पति पर सवार होकर चलनी से चांद और उसका दीदार कर रही है।

पत्नी ने  हॉर्स राइडर की तरह पति पर लगाई जंप

Latest Videos

bridal_lehenga_designn पर शेयर की गई क्लिप पर यूजर ने कैप्शन दिया है, अब ऐसे ही करवाचौथ का उपवास खोलना...। वायरल वीडियो में एक लाल कांजीवरण की साड़ी पहने हुए महिला सोलह ऋंगार करे हुए दिखाई दे रही है। उसके हाथ में चलनी है। इसके बाद जो होता है वो आपको चौंका सकता है। दरअसल ये पत्नी एक हॉर्स राइडर की तरह अपने पति के ऊपर छलांग लगाती है एक पैर उसके कंधे पर वहीं दूसरा पैर उसकी थाई पर रखकर तिरछी खड़ी हो जाती है। इस दौरान वो पहले चांद फिर पति के चेहरे को देखती है। जिस अंदाज में ये पूरी घटना होती है उसे देखकर कोई भी सरप्राइज हो सकता है।

 

 

यूजर्स ने रील बनाने वालों को लिया आड़े हाथों

bridal_lehenga_designn के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील 29 सितंबर को शेयर किया गया था। इसपर नेटीजन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। कई लोगों ने यूजर से कहा कि तुम लोगों बिल्कुल भी शर्म नहीं आती ऐसे वीडियो बनाते हुए। दूसरे शख्स ने कहा - ये रील वाले भी बॉलीवुड की तरह बेशर्म हो गए हैं। जो हिंदू धर्म के पीछे ही पड़े रहते हैं।

ये भी पढ़ें- 

कुत्ते ने कैंसिल कराई शादी ! किया ऐसा कांड देखते रह गए दूल्हा-दुल्हन,Watch Video

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन