
वायरल न्यूज, mandap pet dog dulhan viral video । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी- कभी इतनी अजब- गजब चीजें दिख जाता हैं कि आंखों पर भरोसा करना मुश्किल होता है। कुछ ऐसा एक शादी के मंडप में नजर आया, जहां एक पैट डॉगी दुल्हन के पीछे पड़ गया। ये दुल्हन एकदम से खौफ में आ गई । सभी लोग इस डॉगी को कंट्रोल करने में जुटे रहे लेकिन वो तो मानने को तैयार ही नहीं था । इस तरह के वीडियो अक्सर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं इस घटना ने तो एक जोड़े को ही अग कर दिया । कैप्शन पर यकीन करें तो दुल्हन से इस घटना के बाद शादी से इंकार कर दिया है।
मंडप के नीचे कुत्ते ने किया अपशकुन
bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में यूजर ने कैप्शन दिया है, अब बताओ क्या करें. वहीं वीडियो पर स्लोगन दिया गया है। एक कुत्ते की वजह से लड़़के ने शादी से किया मना । क्लिप में देखा जा सकता है कि शादी में मंडप सजा हुआ है। फेरे की तैयारी हो रही है, इस बीच अचानक एक व्हाइट पैट डॉग वॉयलेंट हो जाता है। वो बार- बार दुल्हन पर अटैक करता है, ऐसा लग रहा है कि उस लाल कलर से प्राब्लम है, दुल्हन उससे बचने के लिए यहां वहां दौड़ती है। इस समय इस लड़की का व्यवहार भी एकदम बचकाना सा लगता है। दरअसल कुत्ते उसे ज्यादा डराते या दौड़ाते हैं जो उस समय भागने की कोशिश करता है। वहीं ये दुल्हन तो इस तरह से कूदती- फांदती है कि मंडप के आसपास रखा वेदी का सामान भी बिखर जाता है। चांवल का लोटा और भी तमाम शगुन की चीजें पैर लगने से फैल जाती है। एक तरह से ये शादी में विघ्न और अपशकुन की तरह दिखता है। इसके बाद दूल्हा इस शादी से इंकार कर देता है।
छोटी सी बात के लिए शादी तोड़ना गलत
30 सितंबर को शेयर किए गए वीडियो पर तेजी से व्यू बढ़ रहे हैं। लोगों ने शादियों में पैट डॉगी को लाने पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं कुछ लोगों ने दुल्हन के रिएक्शन पर ऐतराज जताया है । हांलांकि शादी टूट जाने की बात से लोगों ने सहमति नहीं जताई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News