कुत्ते ने कैंसिल कराई शादी ! किया ऐसा कांड देखते रह गए दूल्हा-दुल्हन,Watch Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शादी के मंडप में एक पैट डॉगी ने दुल्हन के पीछे हंगामा मचा दिया, जिससे दुल्हन डर गई। कैप्शन के अनुसार, इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी तोड़ दी।

वायरल न्यूज, mandap pet dog dulhan viral video । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी- कभी इतनी अजब- गजब चीजें दिख जाता हैं कि आंखों पर भरोसा करना मुश्किल होता है। कुछ ऐसा एक शादी के मंडप में नजर आया, जहां एक पैट डॉगी दुल्हन के पीछे पड़ गया। ये दुल्हन एकदम से खौफ में आ गई । सभी लोग इस डॉगी को कंट्रोल करने में जुटे रहे लेकिन वो तो मानने को तैयार ही नहीं था । इस तरह के वीडियो अक्सर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं इस घटना ने तो एक जोड़े को ही अग कर दिया । कैप्शन पर यकीन करें तो दुल्हन से इस घटना के बाद शादी से इंकार कर दिया है।

मंडप के नीचे कुत्ते ने किया अपशकुन

Latest Videos

bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में यूजर ने कैप्शन दिया है, अब बताओ क्या करें. वहीं वीडियो पर स्लोगन दिया गया है। एक कुत्ते की वजह से लड़़के ने शादी से किया मना । क्लिप में देखा जा सकता है कि शादी में मंडप सजा हुआ है। फेरे की तैयारी हो रही है, इस बीच अचानक एक व्हाइट पैट डॉग वॉयलेंट हो जाता है। वो बार- बार दुल्हन पर अटैक करता है, ऐसा लग रहा है कि उस लाल कलर से प्राब्लम है, दुल्हन उससे बचने के लिए यहां वहां दौड़ती है। इस समय इस लड़की का व्यवहार भी एकदम बचकाना सा लगता है। दरअसल कुत्ते उसे ज्यादा डराते या दौड़ाते हैं जो उस समय भागने की कोशिश करता है। वहीं ये दुल्हन तो इस तरह से कूदती- फांदती है कि मंडप के आसपास रखा वेदी का सामान भी बिखर जाता है। चांवल का लोटा और भी तमाम शगुन की चीजें पैर लगने से फैल जाती है। एक तरह से ये शादी में विघ्न और अपशकुन की तरह दिखता है। इसके बाद दूल्हा इस शादी से इंकार कर देता है।

 

 

छोटी सी बात के लिए शादी तोड़ना गलत

30 सितंबर को शेयर किए गए वीडियो पर तेजी से व्यू बढ़ रहे हैं। लोगों ने शादियों में पैट डॉगी को लाने पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं कुछ लोगों ने दुल्हन के रिएक्शन पर ऐतराज जताया है । हांलांकि शादी टूट जाने की बात से लोगों ने सहमति नहीं जताई है।    

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी