Pakistani बच्चे के सवाल से सकते में आया पुलिस ऑफीसर, हैरान कर देगी शिकायत

पाकिस्तान में एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस अधिकारी से अपनी चोरी हुई मुर्गी की शिकायत करता है। बच्चे की मासूमियत और पुलिस अधिकारी के जवाब ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है।

Rupesh Sahu | Published : Sep 29, 2024 4:58 PM IST

वायरल न्यूज, pakistan child murgi chori viral police complaint । बच्चों की बातें किसी को भी अट्रेक्ट कर सकती है। अक्सर किड्स को तोतली भाषा में की गई बातें सोशल मीडया पर की गई बातें वायरल हो जाती है । लेकिन किसी गंभीर मुद्दे पर पुसिस ऑफीसर से सवाल - जवाब करते हुए शायद ही आपने देखा हो।

पुलिस अधिकारी  से बच्चे ने किया सीधा सवाल

Latest Videos

Islamic channel यूट्यूब चैनल पर रिलीज वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़का अपने चिकन की चोरी के बारे में एक पुलिस अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करा रहा है। उसकी मासूमियत ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर लोगों का ध्यान खींचा है। वीडियो कथित तौर पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई, जहां स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक लड़का अपनी गुम मुर्गी की रिपोर्ट करने के लिए मोबाइल वैन में बैठे एक पुलिस अधिकारी के पास पहुंचता है। दोनों के बीच लोकल लैंग्वेज में बात होती है। इस वीडियो में, पुलिस अधिकारी कूम माइंड से लड़के की बात सुनता है और उसे उसके खिलाफ औपचारिक प्रएफआईआर दर्ज करने के लिए कहता है।

शिकायत दर्ज करने के लिए कितना अमाउंट लेंगे ?

पुलिस अधिकारी की बात सुनकर ये मासूम बच्चा मासूमियत से पूछता है, "शिकायत दर्ज करने में कितना खर्च होता है?" इस पर अधिकारी ने उसे आश्वस्त करते हुए बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ़्त है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाकर रखा है। कई लोगों ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क करने में लड़के के सेल्फ कॉन्फीडेंस और साहस की तारीफ की है। 

 

नेटीजन्स ने जताई बच्चे से हमदर्दी

सोशळ मीडिया पर कई सारे यूजर्स ने बच्चे की मासूमियत और उसकी चोरी हुई मुर्गी पर चिंता जताई है। कई लोगों ने पंजाब पुलिस से बच्चे की शिकायत पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए चिकन को उसके असली मालिक को लौटाने की बात कही है। नेटीजन्स ने बच्चे को बहुत मासूम और अपने अधिकारों के लेकर फोक्सड बताया है।  

ये भी पढ़ें- 

कमरे में GF के साथ रंगरलियां मना रहा था युवक, पत्नी ने खोला दरवाजा फिर जो हुआ...

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts