स्कूल में बच्चे ने की शरारत, मां ने दी ऐसी सजा कि वीडियो हो गया वायरल

चीन में एक मां ने अपने बेटे को स्कूल में सहपाठियों पर पानी डालने के लिए अनोखी सजा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मां ने बेटे को एहसास दिलाने के लिए खुद पर पानी डाला।

स्कूल में बच्चों का अपने सहपाठियों से झगड़ा करना और शरारतें करना आम बात है। अक्सर माता-पिता ऐसी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। हालाँकि, चीन में एक माँ द्वारा अपने बेटे को स्कूल में अपने सहपाठियों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए दी गई सजा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 

चीन के झेजियांग प्रांत की यह महिला अपने बेटे को स्कूल में सहपाठियों पर जानबूझकर पानी डालने के लिए घर आने पर इस तरह से दंडित किया कि उसे अपनी गलती का एहसास हो। महिला ने खुद ही घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। @ lanxichen नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से महिला द्वारा शेयर किए गए वीडियो को ऑनलाइन खूब चर्चा मिली और करीब 6 लाख लोगों ने इसे देखा. 

Latest Videos

बच्चे द्वारा स्कूल में की गई शरारत के बारे में शिक्षकों ने फोन पर माँ को शिकायत की। शिक्षकों ने शिकायत की कि बच्चे ने स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल से अपने कुछ सहपाठियों पर पानी डाल दिया। इसके बाद जब प्राथमिक विद्यालय का छात्र स्कूल से घर लौटा तो माँ ने उसे ऐसी सजा दी जिसकी उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.

माँ ने बेटे को घर के आँगन में खड़ा करके दूसरी मंजिल से एक छोटी बाल्टी में पानी लेकर उसके ऊपर डाल दिया। माँ की इस अप्रत्याशित हरकत से हक्का-बक्का रह गया बच्चा ठंड लगने की शिकायत करने लगा और माँ से पानी डालना बंद करने को कहने लगा, लेकिन वह कुछ देर और ऐसा ही करती रहीं। फिर उन्होंने उसे समझाया कि स्कूल में जिस बच्चे पर तुमने पानी डाला था उसे भी ऐसा ही महसूस हुआ होगा. 

इस पर बच्चा रोते हुए अपनी मां से माफी मांगने लगा और उसने वादा किया कि वह भविष्य में ऐसा दोबारा कभी नहीं करेगा। वैसे तो चीन में सोशल मीडिया पर मां के इस अंदाज की काफी तारीफ हो रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे को ऐसी सजा नहीं देनी चाहिए थी. 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal