स्कूल में बच्चों का अपने सहपाठियों से झगड़ा करना और शरारतें करना आम बात है। अक्सर माता-पिता ऐसी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। हालाँकि, चीन में एक माँ द्वारा अपने बेटे को स्कूल में अपने सहपाठियों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए दी गई सजा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
चीन के झेजियांग प्रांत की यह महिला अपने बेटे को स्कूल में सहपाठियों पर जानबूझकर पानी डालने के लिए घर आने पर इस तरह से दंडित किया कि उसे अपनी गलती का एहसास हो। महिला ने खुद ही घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। @ lanxichen नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से महिला द्वारा शेयर किए गए वीडियो को ऑनलाइन खूब चर्चा मिली और करीब 6 लाख लोगों ने इसे देखा.
बच्चे द्वारा स्कूल में की गई शरारत के बारे में शिक्षकों ने फोन पर माँ को शिकायत की। शिक्षकों ने शिकायत की कि बच्चे ने स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल से अपने कुछ सहपाठियों पर पानी डाल दिया। इसके बाद जब प्राथमिक विद्यालय का छात्र स्कूल से घर लौटा तो माँ ने उसे ऐसी सजा दी जिसकी उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.
माँ ने बेटे को घर के आँगन में खड़ा करके दूसरी मंजिल से एक छोटी बाल्टी में पानी लेकर उसके ऊपर डाल दिया। माँ की इस अप्रत्याशित हरकत से हक्का-बक्का रह गया बच्चा ठंड लगने की शिकायत करने लगा और माँ से पानी डालना बंद करने को कहने लगा, लेकिन वह कुछ देर और ऐसा ही करती रहीं। फिर उन्होंने उसे समझाया कि स्कूल में जिस बच्चे पर तुमने पानी डाला था उसे भी ऐसा ही महसूस हुआ होगा.
इस पर बच्चा रोते हुए अपनी मां से माफी मांगने लगा और उसने वादा किया कि वह भविष्य में ऐसा दोबारा कभी नहीं करेगा। वैसे तो चीन में सोशल मीडिया पर मां के इस अंदाज की काफी तारीफ हो रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे को ऐसी सजा नहीं देनी चाहिए थी.