गांव के स्कूल में छात्र ने किया ऐसा डांस,लोग बोले- इसके आगे तो नोरा फतेही भी फेल

Published : Sep 29, 2024, 06:04 PM ISTUpdated : Sep 29, 2024, 06:49 PM IST
dance rural school

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूली छात्र 'दिलबर' गाने पर नोरा फतेही जैसा डांस करता दिख रहा है। उसकी अदाएं देखकर लोग उसे 'नोरा फतेही का मेल वर्जन' बता रहे हैं।

वायरल न्यूज, talented student performs dance rural school nora fatehi male version viral video । स्कूलों में पढ़ाई के अलावा कल्चरल प्रोगाम पर पूरा फोकस रहता है। अब ग्रामीणों शालाओं में भी डांस जैसे इवेंट आयोजित किए जाते हैं, जिसमें टेलेंटेड छात्र- छात्राएं अपना हुनर सभी को दिखाते हैं । कई बार ऐसी प्रतिभाएं भी सामने दिख जाती हैं, जो बस एक मौके की तलाश में होते हैं। सोशल मीडिया पर गांव के एक स्कूल में किसी कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र बिल्कुल लड़कियों की तरह कमर हिलाते हुए नजर आ रहा है। वहीं इसकी अदाएं देखकर तो नेटीजन्स उन्हें नोरा फतेही का मेल वर्जन बता रहे हैं।

छात्र ने नोरा फतेही की तरह लचकाई कमर
scorpio_s11__0012 इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है । इसमें एक स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता इवेंट के दौरान स्टेज सजा हुआ है। पीछे कुर्सियों पर गेस्ट और टीचर और कुछ महिलाएं भी बैठे हुए हैं। बैकग्राउंड में तुमसे मिलने के बाद दिलवर..गाना प्ले हो रहा है। वहीं एक छात्र जो पूरी यूनिफॉर्म पहने हुए हैं। वो इस गाने पर नोरा फतेही की तरह कमर हिलाते हुए परफॉरमेंस दे रहा है। छात्र का बॉडी मूवमेंट किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है, वहीं लचक, वहीं एक्सप्रेशन और अदाएं ऐसी कि डांसर भी शर्मा जाएं। छात्र का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

नेटीजन्स ने बताया छोरा फ़तेही

scorpio_s11__0012 इंस्टा अकाउंट पर 24 घंटे पहले शेयर किए गए वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं पोस्ट पर नेटीजन्स ने भर-बरकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने कहा- भाई लगता है nora fatey ko fail karega kya.....वहीं दूसरे ने कहा- पेश है नोरा फ़तेही के बाद छोरा फ़तेही । वही एक अन्य ने लिखा- Nora Fatehi का भाई छिछोरा फतेही। वही चौथे नेटीजन्स ने कहा- सामने रखा तीनों ट्रॉफी का हकदार यही है...😂 किसी और को नही मिलनी चाहिए...।

ये भी पढ़ें- 
कमरे में GF के साथ रंगरलियां मना रहा था युवक, पत्नी ने खोला दरवाजा फिर जो हुआ...

PREV

Recommended Stories

ट्यूशन टीचर के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति ने शेयर की प्रेमी के KISS करने वाली तस्वीर
54 साल बाद मिले पति-पत्नी लेकिन एक हकीकत ने महिला को रुला दिया, वीडियो वायरल