भारतीय छात्रा ने तोड़ा चीनी खाने से जुड़ा सबसे बड़ा मिथ, वायरल हो गया वीडियो

Published : Nov 28, 2025, 07:03 PM IST
भारतीय छात्रा ने तोड़ा चीनी खाने से जुड़ा सबसे बड़ा मिथ, वायरल हो गया वीडियो

सार

चीन में पढ़ रही एक भारतीय छात्रा ने वीडियो में चीनी खाने से जुड़े मिथक तोड़े। उसने अपनी यूनिवर्सिटी कैंटीन दिखाई, जहाँ 5-स्टार जैसा स्वादिष्ट खाना बहुत सस्ती कीमत पर मिलता है, न कि सिर्फ कीड़े-मकौड़े।

क्या फाइव-स्टार चाइनीज खाने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे देने पड़ते हैं? क्या चीन में कॉकरोच और दूसरे जीव ही खाने में मिलते हैं? चीन में पढ़ रही एक भारतीय छात्रा का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। यूनिवर्सिटी कैंटीन में मिलने वाले खाने की कीमत और वैरायटी के बारे में उसका शेयर किया गया पोस्ट अब सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है। वीडियो में लड़की अपनी यूनिवर्सिटी कैंटीन का टूर कराती है। वह बताती है कि यहां तरह-तरह का खाना बहुत ही सस्ती कीमत पर मिलता है। भारत की मेडिकल छात्रा कोमल निगम ने 'चाइनीज गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी कैंटीन' टाइटल के साथ यह वीडियो शेयर किया है।

कई लोग मानते हैं कि चाइनीज खाने में मुख्य रूप से कीड़े-मकौड़े और दूसरे जीव होते हैं। लेकिन, कोमल का कहना है कि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। इसके बाद वह वीडियो में अपनी तीन मंजिला यूनिवर्सिटी कैंटीन दिखाती है। वीडियो में यह भी बताया गया है कि हर मंजिल पर क्या मिलता है। कोमल ने यह भी कहा कि यहां ऐसे स्वादिष्ट व्यंजन हैं जो किसी भी फाइव-स्टार मेन्यू में हो सकते हैं, और कैंटीन बिल्डिंग के अंदर एक रेस्टोरेंट भी है जहां महंगा खाना मिलता है।

 

वीडियो के आखिर में, वह अपने खाने की चीजें दिखाती है और बताती है कि इसकी कीमत सिर्फ 250 रुपये है। कोमल ने यह भी बताया कि कैंटीन में छात्रों को चाय और कुछ ड्रिंक्स मुफ्त में मिलते हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए हैं। कुछ लोगों ने पूछा कि क्या कोमल जो कह रही है वह सच है, जबकि कुछ अन्य लोगों ने कहा कि चीन आने पर उनका अनुभव बहुत अलग था और उन्हें काफी ज़्यादा पैसे देने पड़े।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विदेशी टूरिस्ट की गिटार पर बनारसी बाबू का देसी डांस, दिन बना देगा वायरल वीडियो
Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की