सिगरेट नहीं मिली तो ‘Koyta Gang’ ने मचाया आतंक, वायरल वीडियो में दिखा तबाही का मंजर

Published : Nov 28, 2025, 04:31 PM ISTUpdated : Nov 28, 2025, 05:03 PM IST
Pune Koyta Gang terror

सार

Pune Koyta Gang Pune Terror: कोयता गैंग ने फ्री सिगरेट न मिलने पर पान दुकान में कोयता से जमकर तोड़फोड़ कर दी। अचानक हमले से दुकानदार सकते में आ गया। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। 

Pune Koyta Gang Pune Terror:  पुणे शहर में '‘कोयता गैंग’' का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस गैंग के गुंडों ने विमाननगर इलाके में एक पान की दुकान पर मुफ्त में सिगरेट न मिलने पर कोयता से तोड़फोड़ मचा दी। बीते दिन शाम करीब 8-8:30 बजे 5-6 गुंडों ने दुकानदार से सिगरेट मांगी लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया। शॉप कीपर के विरोध करने पर गुस्साए युवकों ने कोयता निकालकर दुकान में तोड़फोड़ मचाना शुरु कर दिया। लड़कों ने काउंटर पर रखा पूरा सामान तोड़फोड़ दिया। ये पूरी घटना का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।​

दुकानदार के सरेंडर के बावजूद शॉप में की गई तोड़फोड़

वीडियो के मुताबिक दुकानदार ने डरकर  सामान दे दिया, लेकिन इस गैंग का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पहले तो ये सभी युवक यहां से चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद ये सभी एक बार फिर लौटकर आए और कोयता लेकर जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने धमकी देकर सामान लूट लिया। इस गैंग ने मनमाने तरीके से दुकान में लूटपाट की, वहीं पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। ये गुंडे इस तरह बेखौफ है कि उन्होंने खुद को छिपाने की भी कोशिश नहीं की। सभी के चेहरे पूरी तरह खुले हुए थे। वे पहले आए, सिगरिट मांगी, लेकिन पैसे मांगने पर बिगड़ गए। इसके बाद उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ मचाई । 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

विमाननगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक, इस दुकान पर आतंक मचाने वाले चार आिरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें तीन नाबालिग हैं। सभी आरोपी और पीड़ित एक ही SRA कॉलोनी के रहने वाले हैं। पूरा विवाद मुफ्त में सिगरेट को लेकर हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों और गिरोह के बारे में  जांच जारी है । रेडिट पर r/unitedstatesofindia पर शेयर किए गए वीडियो के बाद इस पर कई लोगों ने कोयता गैंग की दूसरी घटनाओं का भी जिक्र किया है। 

 



 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विदेशी टूरिस्ट की गिटार पर बनारसी बाबू का देसी डांस, दिन बना देगा वायरल वीडियो
Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की