
Pune Koyta Gang Pune Terror: पुणे शहर में '‘कोयता गैंग’' का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस गैंग के गुंडों ने विमाननगर इलाके में एक पान की दुकान पर मुफ्त में सिगरेट न मिलने पर कोयता से तोड़फोड़ मचा दी। बीते दिन शाम करीब 8-8:30 बजे 5-6 गुंडों ने दुकानदार से सिगरेट मांगी लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया। शॉप कीपर के विरोध करने पर गुस्साए युवकों ने कोयता निकालकर दुकान में तोड़फोड़ मचाना शुरु कर दिया। लड़कों ने काउंटर पर रखा पूरा सामान तोड़फोड़ दिया। ये पूरी घटना का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो के मुताबिक दुकानदार ने डरकर सामान दे दिया, लेकिन इस गैंग का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पहले तो ये सभी युवक यहां से चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद ये सभी एक बार फिर लौटकर आए और कोयता लेकर जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने धमकी देकर सामान लूट लिया। इस गैंग ने मनमाने तरीके से दुकान में लूटपाट की, वहीं पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। ये गुंडे इस तरह बेखौफ है कि उन्होंने खुद को छिपाने की भी कोशिश नहीं की। सभी के चेहरे पूरी तरह खुले हुए थे। वे पहले आए, सिगरिट मांगी, लेकिन पैसे मांगने पर बिगड़ गए। इसके बाद उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ मचाई ।
विमाननगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक, इस दुकान पर आतंक मचाने वाले चार आिरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें तीन नाबालिग हैं। सभी आरोपी और पीड़ित एक ही SRA कॉलोनी के रहने वाले हैं। पूरा विवाद मुफ्त में सिगरेट को लेकर हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों और गिरोह के बारे में जांच जारी है । रेडिट पर r/unitedstatesofindia पर शेयर किए गए वीडियो के बाद इस पर कई लोगों ने कोयता गैंग की दूसरी घटनाओं का भी जिक्र किया है।