
IndianTraveler Customs Stop: विदेशों में भारत की छवि में ज़बरदस्त तरीके से सुधार हुआ है। मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर काम किया है। बावजूद इसके कुछ भारतीय नागरिक किए कराए पर पानी फेरने के लिए तैयार रहते हैं। यहां हम ऐसे ही एक कपल का वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो गलत काम करने के बादखुद को इंडियन बताकर अपने आप को सही साबित करने की कोशिश करता दिखा रहा है। कस्टम अधिकारी बार-बार समझा रहा है कि आप किस देश से हैं, ये मायने नहीं रखता है। रूल्स सभी के लिए एक जैसे हैं। हालांकि बाद में इसका फायदा भी उन्हें मिल जाता है, जब एक फीमेल कस्टम ऑफीसर उन्हें कुछ रिलीफ देने की बात कहती है। वो दोनों से हाथ मिलाकर उन्हें बेहतर हेल्फ उपलब्ध कराने का भरोसा देती है।
यहां हम बात करेंगे एक ऐसे वायरल वीडियो की जो भारत की ग्लोबल इमेज पर सवाल खड़े कर रहा है। रेडिट पर शेयर हुए इस वीडियो में एक इंडियन ट्रेवलर और एक बुर्कानशीं महिला को विदेशी कस्टम अधिकारी सिगरेट और खैनी ले जाते पकड़ता है। दोनों आरोपी खुद को भारतीय होने का हवाला देकर छोड़ देने की गुजारिश की, अब इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है।
घटना का वीडियो रेडिट के r/sundaysarthak सबरेडिट पर वायरल हो गया है। इसमें यात्री कस्टम चेक पर रोका जाता है। उसके सामान से तंबाकू उत्पाद मिलते हैं। वह अधिकारी से अपील करता है, "मैं भारत से हूं, मुझे जाने दो।" यह क्लिप देखकर लोग हैरान हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स में कहा कि ऐसे लोग देश की इमेज खराब करते हैं।
विदेशों में कस्टम नियम सख्त हैं। विदेशी एयरपोर्ट्स पर सिगरेट और खैनी जैसी वस्तुएं नहीं ले जाई जा सकती है। भारतीय यात्रियों पर तो अक्सर नजर रहती है, क्योंकि यहां अक्सर लोग नशे का सामान साथ लेकर चलते हैं। इस वजह से तस्करी के केस बढ़े हैं। हाल ही में कोच्चि एयरपोर्ट पर ई-सिगरेट जब्त किए गए थे। जबकि भुवनेश्वर में 27 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी गई। अमेरिका में दो भारतीयों पर सिगरेट तस्करी का केस चला। ऐसे मामलों से भारत को बदनाम करने का आरोप लगता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News