सर फूटे या माथा कॉल कट नहीं करेंगे, मोपेड राइडर का वायरल वीडियो कर देगा हैरान

Published : Dec 03, 2025, 03:30 PM ISTUpdated : Dec 03, 2025, 03:48 PM IST
moped rider call crashsymbolic picture

सार

एक वायरल वीडियो में मोपेड सवार फोन पर बात करते हुए खतरनाक ड्राइविंग के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। यह भारत में विचलित ड्राइविंग की आम समस्या को दर्शाता है, जिससे सख्त नियमों के बावजूद सालाना हजारों हादसे होते हैं।

Talking on mobile while driving a moped: भारत में यातायात नियमों को तोड़ना बेहद आम बात है। ज्यादातर लोग कोई ना कोई रूल्स को जरुर टेक ओवर करते हैं। कभी रेड सिग्नल जंप करना हो, हेलमेट ना लगाना, गलत लेन में चलना, गलत तरीके से ओव्हरटेक करना और ऐसे ही तमाम नियमों को धता बताया जाता है। हर दिन हजारों एक्सीडेंट होते हैं, जिसकी मेन वजह नियमोंं का पालन नहीं करन होता है। यहां हम जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं, वो बेहद आम है, लेकिन इसे ध्यान से देखने के बाद आप फील कर पाएंगे कि मोबाइल पर बात करते हुए बाइक या मोपेड या अन्य कोई वाहन चलाना कितना रिस्की हो सकता है। 

मोपेड सवार ने एक्सीडेंट के बाद भी कॉल नहीं किया कट 

रैडिट अकाउंट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार के अंदर से शूट किया जा रहा है, कैमरे का फोकस एक मोपेड चला रहे शख्स पर है, जो तेजी से गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है। जब बहुत ट्रेफिक आ जाता है, इसे बावजूद ये शख्स कॉल कट करने तैयार नहीं हैं...वो कभी हाथों में मोबाइल लेकर बात करता है तो कभी कंधे से सटाकर मोबाइल पर बात करते जाता है। एक बार वो भिड़ते-भिड़ते बचता है, लेकिन मोबाइल पर बात करना बंद नहीं करता है। आगे जाकर वो फिर किसी के साथ हादसे का शिकार हो जाता है।

भारत में बेहद आम है यातायात नियमों का उल्लंघन

भारतीय सड़कों पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी राइड और ड्राइव करना एक आम समस्या बन चुका है। अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जहां भारी ट्रैफिक में फंसने के बावजूद लोग कॉल कट नहीं करते। इससे वे खुद की जान के साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं।  सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,रश ड्राइविंग से सालाना हजारों हादसे होते हैं।

सरकार ने सड़कों पर चलने के लिए बेहद सख्त नियम बनाए हैं लेकिन अवेयरनेस की कमी बनी हुई है। मोपेड राइडर अक्सर कंधे पर मोबाइल  सटाकर बात करते चलते हैं जो दुर्घटना को न्योता देता है।  वायरल वीडियो लोगों को नसीहत दे रहा है, लेकिन व्यवहार बदलना जरूरी है। 

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़