लड़कियों को उठा-उठाकर पटका, 12 वीं की छात्राओं की बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

Published : Dec 03, 2025, 12:17 PM ISTUpdated : Dec 03, 2025, 12:51 PM IST
school beating video

सार

फतेहाबाद के प्राइवेट गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल ने 11वीं-12वीं की दो छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्राओं के बैग में मोबाइल फोन मिलने के बाद 24 नवंबर को ये घटना हुई। हालांकि इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है।

Fatehabad School Beating Video: हरियाणा के फतेहाबाद स्थित एक प्रायवेट स्कूल में दो लड़कियों की पिटाई का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल को दोनों छात्राओं को ज़ोर-ज़ोर से थप्पड़ मारते, उनके बाल पकड़कर उन्हें गिराते और घुटनों से मारते हुए देखा जा सकता है। स्कूल का दावा है कि लड़कियों के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। दोनों छात्राएं 11वीं और 12वीं कक्षा की हैं।

मीडिया से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान

रैडिट अकाउंट IndiaFreakoutDesi पर शेयर किए वीडियो और इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, भूना थाना प्रभारी ओम प्रकाश बिश्नोई मामले की जांच के लिए इस स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए हैं। इस मामले में बीईओ ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए ये जानकारी मिली है, हालांकि वीडियो अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है। वहीं परिजनों ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मचा कोहराम

घटना 24 नवंबर की है। फतेहाबाद जिले के भूना खंड के एक प्रायवेट गर्ल्स स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल ने दो छात्राओं की जमकर पिटाई की। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला सामने आया। वीडियो में एक पुरुष टीचर दोनों छात्राओं को थप्पड़ मारते, उनके बाल खींचते और घुटनों से मारते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में 9 छात्राएं स्कूल प्रिंसिपल के सामने खड़ी हैं। पहले टीचर उन्हें धमकाती हैं, फिर लाइन में सबसे आगे खड़ी छात्रा को जोर से थप्पड़ मारती हैं, उसके बाल पकड़कर नीचे गिरा देती हैं और घुटनों से मारती हैं। दूसरी छात्रा को गर्दन से पकड़कर आगे लाती हैं और धमकाती हैं। 

लड़कियों के पास मोबाइल फ़ोन मिलने के बाद दी गई सजा

स्कूल इंचार्ज का कहना है कि छात्रा के पास मोबाइल फ़ोन मिलने के बाद उन्हें समझाइश दी गई।  वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि परिवार और स्कूल प्रबंधन के बीच पंचायत हुई और मामला सुलझ गया। परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

शिक्षा विभाग का कहना है कि परिवार शिकायत करेगा तो कार्रवाई होगी। भूना की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) निर्मला सिहाग ने कहा कि उन्हें मीडिया के ज़रिए जानकारी मिली है और वीडियो उनके पास नहीं पहुंचा है। अगर परिवार शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं।

लड़कियों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल -

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डोसा बनाने के लिए छोड़ दी जर्मनी की नौकरी, अब पेरिस से पुणे तक में है रेस्टोरेंट
भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?