
सोशल मीडिया पर प्रवासियों का जीवन एक बहुत ही पॉपुलर टॉपिक है। विदेश में रहने वाले भारतीयों से जुड़ी कहानियों को देखने वाले हमेशा बहुत होते हैं। अमेरिका में एक भारतीय कंटेंट क्रिएटर ने जब लोगों से पूछा कि विदेश में नस्लीय भेदभाव और दोयम दर्जे का नागरिक समझे जाने के बावजूद भारतीय प्रवासी वापस क्यों नहीं जाना चाहते, तो जवाब में उन्हें सुरक्षा और प्राइवेसी जैसी बातें सुनने को मिलीं।
अलबेली रितु नाम की क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर सवाल पोस्ट किया, "कई एनआरआई भारत वापस क्यों नहीं लौटना चाहते?" अलबेली ने सड़कों पर भारतीय प्रवासियों से यही सवाल पूछा। हर किसी ने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर जवाब दिया। लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर कुछ सवाल उठाए। एक महिला ने जवाब दिया कि वह अमेरिका में रहकर बहुत प्राइवेसी महसूस करती है।
एक और महिला ने अपनी पसंद की कोई भी चीज़ खरीदने की आज़ादी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जो कोई भी भौतिक चीज़ों को पसंद करता है, उसके लिए भारत से ज़्यादा अमेरिका बेहतर है। कुछ अन्य लोगों ने वर्क-लाइफ बैलेंस और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को साफ तौर पर दो गुटों में बांट दिया। कुछ लोग वीडियो से सहमत थे, जबकि कुछ ने इस पर कड़ी असहमति जताई। कई लोगों ने कहा कि वे अमेरिका में अपनी संस्कृति को बहुत याद करते हैं। कुछ ने लिखा कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा और हवा की क्वालिटी में सुधार की सख्त जरूरत है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि आजकल दुनिया में प्रवासियों को सबसे ज़्यादा नफरत और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है और हर देश इस मामले में एक-दूसरे से होड़ कर रहा है। ऐसी स्थिति में भी अगर कोई अपने देश वापस नहीं आना चाहता, तो ज़रूर कोई और मजबूत कारण होगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News