एयर होस्टेस का वीडियो वायरल, फेयरवेल स्पीच में कहीं ऐसी बात की सुनकर भावुक हो गए पैसेंजर

Published : Apr 18, 2022, 04:22 PM IST
एयर होस्टेस का वीडियो वायरल, फेयरवेल स्पीच में कहीं ऐसी बात की सुनकर भावुक हो गए पैसेंजर

सार

फेयरवेल स्पीच में सुरभि नायर ने आगे कहा कि इस कंपनी ने मुझे सब कुछ दिया। इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम में amruthasuresh नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। 

ट्रेडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ऐसी बात हो जो आपके दिल को छू लेगी। ये वीडियो एक एयर होस्टेस (flight attendant) का है। इस वीडियो को देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो में एयर होस्टेस अपनी फेयरवेल पर स्पीच (farewell speech) दे रही है। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग इमोशनल हो गए। वहीं, अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

दरअसल, इस फ्लाइट अटेंडेंट का नाम सुरभि नायर है। ये इंडिगो में  काम कर रही थीं। उन्होंने फ्लाइट में अपनी फेयरवेल स्पीच दी। अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था इस तरह का भी कोई दिन आएगा। काफी भावुक होते हुए वो कहती हैं कि यह मेरे दिल के टुकड़े करने की तरह है। मुझे नहीं पता चल रहा है कि मुझे इस वक्त क्या कहना है।

 

 

क्या कहा सुरभि में
अपनी फेयरवेल स्पीच में सुरभि नायर ने आगे कहा कि इस कंपनी ने मुझे सब कुछ दिया। यह एक अद्भुत संगठन है। उन्होंने बताया कि यह मेरी सबसे अच्छी कंपनी थी क्योंकि यहां फीमेल वर्कर का स्पेशल तौर से ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि मैं यहां से नहीं जाना चाहती हूं लेकिन मुझे जाना पड़ेगा। 

किसने शेयर किया ये वीडियो
इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम में amruthasuresh नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसके लिए सुरभि की तारीफ भी की जा रही है। उन्होंने अपनी कंपनी को धन्यवाद देने के बाद सभी यात्रियों को भी धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा- हमारे साथ उड़ान भरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद। आपकी वजह से हमें समय पर या समय से पहले हमारी उड़ानों की तरह हमारा वेतन मिलता है। इस स्पीच के दौरान सुरभि भी इमोशनल हो गईं।

इसे भी पढ़ें- इस जीव में ऐसी खूबी की इसे मार दिया जाता है, नीला होता है इसका खून, कीमत 11 लाख रुपए लीटर  

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल