फ्लाइट में होने वाली दुल्हन को मिला गजब का सरप्राइज-WATCH VIDEO

Published : Jan 14, 2025, 11:35 AM IST
फ्लाइट में होने वाली दुल्हन को मिला गजब का सरप्राइज-WATCH VIDEO

सार

वीडियो में अवंतिका पूरी तरह से हैरान दिख रही हैं। साथ ही, उनके चेहरे पर खुशी भी साफ दिख रही है।

सरप्राइज किसे पसंद नहीं होते? खासकर जब वो सरप्राइज हमें अपने चाहने वालों से मिले? ऐसे पल ज़िंदगी भर याद रहते हैं। ऐसा ही एक सरप्राइज अवंतिका नाम की एक लड़की को मिला। 

अवंतिका की शादी में कुछ ही दिन बाकी थे, जब उन्हें इंडिगो फ्लाइट में ये सरप्राइज मिला। उनके होने वाले पति ने फ्लाइट में अनाउंसमेंट के ज़रिए उन्हें सरप्राइज दिया। उनके होने वाले पति दिव्याम उस फ्लाइट में मौजूद नहीं थे। फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने उनके लिए ये मैसेज पढ़ा। 

मैसेज में कहा गया, 'मिसेज बत्रा बनने जा रही अवंतिका के लिए उनके होने वाले पति दिव्याम का एक खास संदेश। अवंतिका, मैं हमारे नए जीवन को लेकर बहुत उत्साहित हूँ, मुझे तुम्हें अपनी पत्नी कहने का इंतज़ार नहीं हो रहा'। इसके साथ ही इंडिगो की तरफ से भी नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। 

अवंतिका ने बताया कि उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। दो दिन पहले उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए वो एंटीबायोटिक दवाइयां ले रही थीं और थोड़ी थकी हुई थीं। लेकिन, ये मैसेज सुनकर वो हैरान रह गईं। उनकी बहन ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। 

वीडियो में अवंतिका पूरी तरह से हैरान दिख रही हैं। साथ ही, उनके चेहरे पर खुशी भी साफ दिख रही है। अवंतिका ने कहा कि वो ये सरप्राइज कभी नहीं भूलेंगी। वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने अवंतिका को शुभकामनाएं दी हैं। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी