गलती से शेरों के बाड़े में गिरा 'सियार' निकला गजब का होशियार, 'राजा-रानी' पीछे दौड़ते रहे, देखिए Viral वीडियो

सियारों(Jackals) को होशियार किस्म का जानवर यूं ही नही माना जाता है। उन पर हावी हो पाना आसान नहीं होता। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए! यह दिलचस्प मामला मध्य प्रदेश के इंदौर के चिड़ियाघर(Indore Zoo) का है। यहां एक सियार गलती से शेर के बाड़े में कूद गया। शेरों ने सोचा होगा कि ये तो मजेदार शिकार है, लेकिन सियार भी गजब निकला। यह वीडियो कई लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं।
 

इंदौर, मध्य प्रदेश. किताबों-किस्सों में खूब पढ़ा होगा कि सियार एक होशियार जानवर है। सियारों(Jackals) को होशियार किस्म का जानवर यूं ही नही माना जाता है। वे जंगल के राजा को भी चकमा देने में माहिर होते हैं। इस वीडियो को ही देख लीजिए! यह दिलचस्प मामला मध्य प्रदेश के इंदौर के चिड़ियाघर(Indore Zoo) का है। यहां एक सियार गलती से शेर के बाड़े में कूद गया। शेरों ने सोचा होगा कि ये तो मजेदार शिकार है, लेकिन सियार भी गजब निकला। यह वीडियो कई लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के खरगोन दंगे का CCTV फुटेज आया सामने, दंगाई तलवार लहराते दिखे, खुद देखिए हिंसा के बीच का यह Video

Latest Videos

शेरों की पकड़ में नहीं आया सियार
यह मामला इंदौर के चिड़ियाघर में बुधवार दोपहर का है। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताया कि एक सियार शेरों के बाड़े में घुस गया था। उसे देखकर शेर उसका शिकार करने लपके। लेकिन काफी देर तक सियार शेरों को अपने पीछे दौड़ाता रहा। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया। बाद में जू में आए लोगों ने जू मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी। जू स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और शेरों के बाड़े से सियार को रेस्क्यू किया। जू के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि जब शेरों ने अपने बाड़े में सियार को देखा, तो वे उसकी ओर भागे। सियार यह देखकर भागने लगा। इससे पहले कि शेर उसका शिकार कर पाते, वो पानी की टंकी के पाइप के अंदर घुस गया। इससे उसकी जान बच गई। जू मैनेजमेंट के अनुसार, यहां कई जानवरों के पिंजरे काफी पुराने हो चुके हैं। कुछ जानवरों को खुले में रखा गया है। इस वजह से कई छोटे जानवर एक-दूसरे के बाड़े में चले जाते हैं। बताया जाता है कि इससे पहले भी शेरों के बाड़े में दूसरे जानवर घुसने का मामला सामने आ चुका है। हालांकि अब तक कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है।

pic.twitter.com/vGq9yoLVFA

यह भी पढ़ें-खबर जो हौसला बढ़ा दे: भारत के सबसे जवान सिंगल पापा अपने स्पेशल चाइल्ड को लेकर करेंगे माउंट एवरेस्ट फतह

सियार के बारे में
सियार (Jackals) उप-जनजाति कैनीना( subtribe Canina) के मध्यम आकार वाले सर्वाहारी स्तनधारी हैं। इस श्रेणी में भेड़िए (wolves) और पालतू कुत्ते भी आते हैं। सियार शब्द ऐतिहासिक रूप से कई छोटे कुत्तों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान में यह तीन प्रजातियों को संदर्भित करता है: उप-सहारा के निकट से संबंधित काले-समर्थित सियार (Lupulella mesomelas), साइड-स्ट्राइप्ड सियार (Lupulella adusta) -अफ्रीका, और दक्षिण-मध्य यूरोप और एशिया का सुनहरा सियार (Canis aureus)। ये 16 किमी / घंटा की गति से दौड़ सकते हैं।ये सुबह और शाम को सबसे अधिक सक्रिय होते हैं।

यह भी पढ़ें-देश को मिली 'प्रधानमंत्री म्यूजियम' के रूप में अनूठी जगह, टिकट खरीदकर मोदी ने किया प्रवेश

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts