पवित्र द्वार पर वर्कआउट? सोशल मीडिया स्टार का वीडियो वायरल, मचा बवाल

चिली की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने जापान के एक पवित्र शिंटो द्वार पर वर्कआउट वीडियो बनाकर विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 11:46 AM IST

रीलों और तस्वीरों के लिए आजकल लोग हर जगह पहुँच जाते हैं, चाहे वो खतरनाक जगह हो या फिर धार्मिक स्थल। ऐसे ही एक पवित्र स्थान पर रील बनाने वाली युवती की अब आलोचना हो रही है। हाल ही में, चिली की जिमनास्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मारिया डेल मार 'मैरीमर' पेरेज़ बैनस ने एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वर्कआउट के लिए उन्होंने जापान के पवित्र शिंटो द्वार का इस्तेमाल किया।

यहाँ से वीडियो शूट करने के बाद, मारिया ने इसे अपने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया। इसी के बाद जापान में उनके खिलाफ गुस्सा भड़का। पहले उन्होंने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। लेकिन, जब इस पर काफी आलोचना हुई, तो उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। वीडियो में मारिया एक मंदिर के द्वार पर पुल-अप्स करती दिख रही हैं। यही लोगों के गुस्से का कारण बना।

Latest Videos

टोरी नामक ये द्वार पवित्र भूमि की सीमा माने जाते हैं। ये शिंटो मंदिरों के प्रवेश द्वार पर स्थापित होते हैं। शिंटो मंदिरों की पहचान के लिए भी इनका इस्तेमाल होता है।

इस पर वर्कआउट करके इन्फ्लुएंसर ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई। रील बनाने के लिए और भी कई जगहें हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर लोगों की भावनाओं को आहत क्यों किया जा रहा है।

हालांकि, आलोचना के बाद, मारिया ने एक वीडियो पोस्ट करके माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा, “जापान में अपने कृत्य के लिए मैं माफ़ी मांगना चाहती हूँ। मेरा कोई बुरा इरादा नहीं था। मैंने बिना सोचे-समझे ये किया, मुझे अफ़सोस है। कृपया मुझे कोई मैसेज या कमेंट न करें। धन्यवाद।”

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी को मिले 2 प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो । Rahul Gandhi Video
सिनवार की मौत के बाद कौन बनेगा हमास चीफ? लिस्ट में 5 नेताओं का नाम
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया