इस डॉल का नाम है ‘द ग्रेस डॉल’ (The Grace Doll)। इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर रिसर्च करने वाले घोस्ट हंटर डैनी मॉस (Danny Moss) ने लाया था। होटल के मैनेजर ब्रैट जोन्स बताते हैं कि डैनी मॉस इस डॉल पर साढ़े चार साल से रिसर्च कर रहे थे। जब इस डॉल को होटल में लाया गया तो इसके साथ एक क्रॉस रखकर लाया गया था। वहीं एक रिकॉर्डिंग डिवाइस भी थी, जिसपर डॉल की आवाजें रिकॉर्ड हुई थी, डॉल ने डैनी के लिए कहा था कि वह उसकी आंखें जला देना चाहती है।